scorecardresearch
 

PM ने महागठबंधन को बताया 'सराब', तो सपा ने नरेंद्र मोदी और शाह को कहा- 'नशा'

मेरठ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सपा-रालोद-बसपा गठबंधन को सराब कहे जाने को लेकर सियासत गरमा गई है. पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री को सराब और शराब का अंतर बताया और अब सपा ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को नशा करार दिया है.

Advertisement
X
सपा प्रवक्ता द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
सपा प्रवक्ता द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर

Advertisement

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को 'सराब' कहे जाने को लेकर सियासी वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री को 'सराब' और 'शराब' के बीच का अंतर समझाया, अब इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए सपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा कि हिंदुस्तान को 'नशा' मुक्त बनाना है. सपा प्रवक्ता ने इस ट्वीट के साथ फोटो साझा करते हुए नरेंद्र मोदी के 'न' और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 'शा' को मिलाते हुए दोनों की जोड़ी को 'नशा' बताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में सपा के 'स', रालोद के 'रा' और बसपा के 'ब' को मिलाकर तीनों दलों के गठबंधन को 'सराब' बताते हुए कहा कि यह आपको (जनता को) बर्बाद कर देगा. पीएम मोदी अपने भाषण के जरिए 'सराब' को शराब बताने की कोशिश कर रहे थे जो सेहत के लिए हानिकारक है. सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए ट्वीट में लिखा कि 'सराब' और 'शराब' अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं. सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है.

Advertisement

अखिलेश यादव के इस पलटवार को एक कदम और आगे ले जाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा है हिंदुस्तान को नशा मुक्त बनाना है. इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी के 'न' और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 'शा' को मिलाते हुए दोनों नेताओं की जोड़ी को 'नशा' बताया गया है.

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से विपक्षी दलों के गठबंधन को 'सराब' बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. सुरजेवाला ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोकतंत्र की मर्यादा का हनन करते हुए विपक्षी दलों के लिए गालियों का प्रयोग करते हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोकतांत्रिक दलों के गठबंधन को 'सराब' बताना प्रजातांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ है. इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा था सत्ता और अहंकार का नशा है जो शराब के नशे से भी ज्यादा होता है.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत मेरठ से की. इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. तो प्रधानमंत्री के बयान पर चौतरफा पलटवार भी देखने को मिला. अभी लोकसभा चुनाव की शुरूआत भर है और सियासी बयानबाजी चरम पर है. पिछले विधानसभा चुनावों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कांग्रेस-सपा-बसपा को 'कसाब' की संज्ञा देना काफी चर्चा में था.

Advertisement
Advertisement