scorecardresearch
 

CM कमलनाथ का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- उनकी मानसिकता मारने-काटने की

एमपी के होशंगाबाद में एक चुनावी रैली में कमलनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मानसिकता मारने-काटने की है. बता दें कि इससे पहले होशंगाबाद में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस तो अब मोदी को मारने तक के सपने देखने लगी है.

Advertisement
X
एमपी के सीएम कमलनाथ (फोटो-twitter/INCMP)
एमपी के सीएम कमलनाथ (फोटो-twitter/INCMP)

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. एमपी के होशंगाबाद में एक चुनावी रैली में कमलनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मानसिकता मारने-काटने की है. बता दें कि इससे पहले होशंगाबाद में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस तो अब मोदी को मारने तक के सपने देखने लगी है.

कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में यहां आयोजित एक सभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि कांग्रेस उन्हें (मोदी) मारना चाहती है, प्रधानमंत्री जी हम कहना चाहते हैं कि मारने-काटने की मानसिकता कांग्रेस की नहीं है, यह मानसिकता तो आपकी है, जो आप यह बात कहते हैं, हम तो चाहते हैं कि मोदी को घर भेजे, वह आराम करें, आपने देश की जनता, मध्य प्रदेश की जनता को पांच साल से ठगा है. हर वर्ग को धोखा दिया है."

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को होशंगाबाद के इटारसी में बिना नाम लिए नवजोत सिंह सिद्घू के विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा था, "कांग्रेस के एक बयानवीर यहां आकर कह रहे थे कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि वह सीमा पार जाकर गिरे, कांग्रेस के लोग मुझसे इतनी नफरत करते हैं कि कांग्रेस अब मोदी को मारने तक के सपने देखने लगी है, मगर वे भूल रहे हैं कि मोदी की तरफ से मध्य प्रदेश की जनता, हिदुस्तान की जनता बैटिग कर रही है, अब कांग्रेस वालों को बताना चाहिए कि वे किस टीम से खेल रहे हैं, भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से, कांग्रेस यह सब सोची-समझी रणनीति के तहत कर रही है."

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सत्ता में आते ही किसानों के लिए कई कल्याणकारी काम किये हैं. उन्होंने कहा, "सत्ता में आते ही कांग्रेस ने 47 लाख किसानों के कर्ज माफ करने का निर्णय लिया, 21 लाख किसानों के कर्ज माफ हो चुके हैं, सिर्फ डिफाल्टर का नहीं, बल्कि चालू खाता वाले किसानों का भी दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा, चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही कर्ज माफ होगा."

कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी बरसे. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कहते हैं कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है. दरअसल उन्होंने 15 साल सिर्फ झूठ बोला है. कांग्रेस की सरकार को चौहान के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है."

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement