scorecardresearch
 

BJP से 24 साल पुराने फॉर्मूले पर गठबंधन चाहती है शिवसेना

महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए शिवसेना की नजरें 1995 मॉडल पर हैं. शिवसेना महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में करीब 150 सीटें और लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से 25-26 सीटें पर दावा कर रही है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और अमित शाह (फोटो-PTI)
देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और अमित शाह (फोटो-PTI)

Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच अभी तक गठबंधन का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है. बीजेपी जहां एक तरफ शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए सारी कोशिशें कर रही है. वहीं, दूसरी ओर शिवसेना भी मौके की नजाकत को समझते हुए बीजेपी के साथ मोल भाव में जुटी है. शिवसेना 1995 में बाल ठाकरे के मॉडल के आधार पर बीजेपी के साथ गठबंधन की बात कर रही है.

अंग्रेजी अखबार इकोनामिक्स टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना की नजरें 1995 मॉडल पर हैं. बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए शिवसेना महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा में करीब 150 सीटें और लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से 25-26 सीटों पर दावा कर रही है.  

शिवसेना ने अपनी इस डिमांड को बीजेपी आलाकमान के पास भेज दिया है. सूत्रों की मानें तो शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन की बात तभी जब उसे 1995 के मॉडल के तहत सहयोगी बनाया जाए. दरअसल महाराष्ट्र में पहली बार बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार 1995 में बनी थी और मुख्यमंत्री का ताज शिवसेना के मनोहर जोशी के सर सजा था.

Advertisement

शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए पहला सुझाव दिया है कि फडणवीस की सरकार भंग कर दी जाए और महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ ही कराए जाएं. इसके अलावा शिवसेना ने दूसरी शर्त रखी है मुख्यमंत्री का पद उसे दिया जाए. इतना ही नहीं शिवसेना बीजेपी से महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 150 सीटें चाहती है. इस तरह से लोकसभा की 48 सीटों में से 25 से 26 सीटों की डिमांड रख रही है.

हालांकि शिवसेना की इन तीनों मांगों को बीजेपी आसानी से मानने वाली नहीं है, क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना की इन्हीं जिदों के चलते अकेले चुनावी मैदान में उतरी थी. बीजेपी  सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई और बाद में शिवसेना को उसके साथ मिलकर सरकार बनाना पड़ा है.

वहीं, बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर शिवसेना के जिस तरह से तेवर हैं उससे लगता है कि वो आसानी से मानने वाली नहीं है. शिवसेना नेता संजय राउत लगातार विपक्ष के मंचों पर नजर आ रहे हैं. सोमवार को भी वो टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के मंच पर पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement