scorecardresearch
 

महबूबा ने 370 पर PM मोदी को मुहावरे में दिया जवाब- न 9 मन तेल होगा न राधा नाचेगी

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी. अब तक की लोकसभा वोटिंग में बीजेपी का प्रदर्शन दयनीय रहा है. गठबंधन बहुत अच्छा कर रहा है, इसलिए न तो बीजेपी दोबारा चुनी जाएगी और न ही वो धारा 370 को खत्म कर पाएंगे.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती ने 370 पर पीएम मोदी पर पलटवार किया है.
महबूबा मुफ्ती ने 370 पर पीएम मोदी पर पलटवार किया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्टिकल 370 और 35 A पर शुक्रवार को ‘आजकल’ को दिए इंटरव्यू में दिए गए बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उन पर पटलवार किया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए शनिवार को ट्वीट किया है कि वो अनुच्छेद 370 को खत्म करने का सिर्फ ख्वाब ही देख सकती है, क्योंकि वो दोबारा सरकार में नहीं आएगी.

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की अब तक हुई वोटिंग में बीजेपी की स्थिति बहुत खराब है. वह दोबारा सरकार नहीं बना पाएगी. बीजेपी सिर्फ 370 को खत्म करने सिर्फ ख्वाब ही देख सकती है. बता दें कि पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा था कि आर्किटल 370 का समर्थन करने वाले भारतीय नागरिकता के लायक नहीं हैं.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी. अब तक की लोकसभा वोटिंग में बीजेपी का प्रदर्शन दयनीय रहा है. गठबंधन बहुत अच्छा कर रहा है, इसलिए न तो बीजेपी दोबारा चुनी जाएगी और न ही वो धारा 370 को खत्म कर पाएंगे. ख्वाब देखते रहो!’

अनुच्छेद 370 पर मोदी का बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ‘आजतक’ को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने आर्टिकल 370 और 37 A पर पूछे गए सवाल के जवाब में महबूबा मुफ्ती पर हमला करते हुए कहा था कि आर्किटल 370 का समर्थन करने वाले भारतीय नागरिकता के लायक नहीं हैं. उनको चुनाव लड़ने का हक नहीं है. ये कोई एग्रीमेंट है क्या? जम्मू-कश्मीर हजारों सालों से हिंदुस्तान का हिस्सा है. साथ ही पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की आर्थिक बदहाली के लिए इन दोनों धाराओं को जिम्मेदार भी बताया था. बता दें कि यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है.

Advertisement
Advertisement