2019 के चुनावी रण में चौकीदार सबसे बड़ा किरदार बनकर उभर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बताया और ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया लेकिन अब बीजेपी इस पर फ्रंटफुट पर खेल रही है. पहले मैं भी चौकीदार कैंपेन और उसके बाद आज पीएम मोदी ने नया वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया, आज पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नया वीडियो जारी किया, पीएम ने लिखा कि आज देश में चौकीदार देशभक्ति का नया पर्याय बन गया है, इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया तो पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा हो गया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने #MainBhiChowkidar कैंपेन की शुरुआत की थी.
इन्होंने चौकीदारों का अपमान किया, आज पूरा देश चौकीदार बनकर खड़ा हो गया है।
चौकीदार शब्द देशभक्ति का पर्याय बन गया है। pic.twitter.com/giG58jqJKr
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2019
प्रधानमंत्री का ये कैंपेन सोशल मीडिया पर बज़ बन गया था, दो दिनों के अंदर ही इस हैशटैग के साथ करीब 15 लाख से ज्यादा ट्वीट हुए. जबकि एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने शपथ भी ली. हालांकि, कुछ जगह ये कैंपेन ट्रोल भी हुआ.
इसके बावजूद भी भाजपा इस कैंपेन पर आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़े नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट के आगे ‘चौकीदार’ लिख दिया है.
इसी कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री मोदी आज देश के 25 लाख चौकीदारों से सीधा संवाद करेंगे. पीएम इन सभी चौकीदारों से ऑडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा 31 मार्च को भी एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी चाय पर चर्चा की तरह ही 500 जगह लोगों से सीधा जुड़ेंगे.
कांग्रेस की ओर से बीजेपी के इस कैंपेन पर तीखा वार किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ही कहा था कि जब चोरी पीएम मोदी ने की है, तो फिर पूरे देश को चौकीदार क्यों बनाया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चौकीदार कैंपेन पर तंज कसा था.