scorecardresearch
 

ममता बनर्जी की आजतक से खास बातचीत, PM मोदी पर किया जोरदार पलटवार

ममता ने बीजेपी की हार की भविष्यवाणी भी की और कहा कि चुनाव बाद सभी क्षेत्रीय दल एक साथ बैठेंगे जिसमें पीएम पद पर फैसला होगा. बीजेपी के जय श्रीराम नारे को उन्होंने खारिज किया और कहा कि तृणमूल जय हिंद और जय बंगाल के नारे में भरोसा करती है.

Advertisement
X
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने खास बातचीत की. इसमें प्रधानमंत्री मोदी के सभी आरोपों पर ममता बनर्जी ने जवाब दिया. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. प्रधानमंत्री को कुर्ता भेजने पर भी उन्होंने सफाई दी और कहा कि दुर्गा पूजा में सबको कपड़े भेजती हैं और यह बंगाल के कल्चर का हिस्सा है. ममता ने बीजेपी की हार की भविष्यवाणी भी की और कहा कि चुनाव बाद सभी क्षेत्रीय दल एक साथ बैठेंगे जिसमें पीएम पद पर फैसला होगा. बीजेपी के जय श्रीराम नारे को उन्होंने खारिज किया और कहा कि तृणमूल जय हिंद और जय बंगाल के नारे में भरोसा करती है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर चुनाव के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया और कहा कि इसके बावजूद बीजेपी को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी. एक सवाल के जवाब में ममता ने बंगाल में चुनावी हिंसा की बात को नकारा और कहा कि बीजेपी सरासर झूठ फैला रही है.

Advertisement

ममता ने की बीजेपी की हार की भविष्यवाणी

महाठबंधन का नेता कौन होगा, इसके जवाब में ममता ने कहा, 'सब लोग होंगे.' नरेंद्र मोदी के महामिलावट के नारे पर ममता ने कहा कि 'आपको क्या लगता है देश में नरेंद्र मोदी अकेले हैं. वो जो बोलेंगे वही होगा? हम मोदी जी को नहीं मानते. मोदी जी केंद्र की ताकत का दुरुपयोग करते हैं.' ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'बीजेपी को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी.' क्या ममता बनर्जी अगली प्रधानमंत्री होंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि देश सुरक्षित बने. नरेंद्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है. उन्होंने देश को बेच दिया. देश की आजादी को बेच दिया.' प्रधानमंत्री ने अभी हाल में कहा था कि ममता बनर्जी उन्हें हर साल गिफ्ट में कुर्ता भेजती हैं. इससे जुड़े सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि वे सबको कुर्ता भेजती हैं. छोटे बड़े सबको भेजती हैं क्योंकि बंगाल में ऐसी परंपरा है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर ममता ने कहा, 'लोकसभा में हम अपने विवेक से काम करते हैं. किससे गठबंधन करना है, ये हमारी पार्टी की राय होगी. चुनाव के बाद गठबंधन पर बात करेंगे. चुनाव बाद नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव के बाद गठबंधन होगा. सभी क्षेत्रीय पार्टियां इसमें शामिल होंगी. कांग्रेस भी शामिल होगी. मैं चाहती हूं कि बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियां साथ आएं.'

Advertisement

ममता ने कहा, मैं धर्म को राजनीति से रखती हूं दूर

चुनाव को हिंदू -मुस्लिम बनाने की कोशिश हो रही है. बंगाली हिंदू और और बंगाली मुस्लिम की बात हो रही है. इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि हमलोग ऐसा कभी नहीं करते. हर धर्म हमारा धर्म है. हर जाति हमारी जाति है. ममता ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ऐसा क्यों करते हैं, उनसे पूछना चाहिए. किसी प्रधानमंत्री को ऐसा नहीं बोलना चाहिए.' बंगाल में एंटी इनकंबेंसी के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, 'कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. आखिर ऐसा क्यों होगा?' राजदीप सरदेसाई ने ममता बनर्जी से कहा कि  बंगाल में बदलाव की बात उठाई जा रही है. इस पर ममता ने कहा, 'बंगाल में हमारी 42 सीटें आएंगी.' राहुल गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी चर्चा करना नहीं चाहतीं.

ममता बनर्जी ने कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि सात चरण में चुनाव कराया गया हो. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को मदद करने के लिए सात फेज में चुनाव कराया जा रहा है. जय श्रीराम के नारे पर उन्होंने कहा कि ये नारा नरेंद्र मोदी को फिट करता है लेकिन हमारे लिए जय हिंद स्लोगन है. हमारा नारा है वंदे मातरम् जिसे हम बोलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ममता बनर्जी को स्पीडब्रेकर दीदी कहते हैं जबकि ममता प्रधानमंत्री को एक्सपायरी बाबू कहती हैं. इस सवाल पर ममता ने कहा कि 'हमने इसकी शुरुआत नहीं की, उन्होंने (पीएम मोदी) इसे शुरू किया और नरेंद्र मोदी तो एक्सपायर बाबू हैं हीं. हमने लोकतंत्र की बात कही है, जो बात सच है उसे कहा है.'

Advertisement

हिंसा के आरोपों को भी नकारा, कहा-झूठ फैला रही बीजेपी

बंगाल में हिंसा के सवाल पर ममता ने कहा, 'ममता बनर्जी देश में चुनाव नहीं करा रही हैं. चुनाव आयोग करा रहा है, तो ये सवाल मेरे से क्यों पूछा जा रहा है. बंगाल में कोई हिंसा नहीं है. बीजेपी ने चुनाव को पोलराइज कर दिया है. यहां कई ब्लॉक हैं, अगर किसी जगह बीजेपी जाकर गड़बड़ करे तो क्या कहें.' बीजेपी तृणमूल को तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसके जवाब में ममता ने कहा, 'इतना सस्ता नहीं है. पहले मोदी को अपनी पार्टी संभालने के लिए बोलना चाहिए. जो आडवाणी जी, मुरली जी को इज्जत नहीं देता है, वो क्या हमारी पार्टी संभालेगा.'

साइक्लोन फानी की बैठक में ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से नहीं मिलीं. इस सवाल पर ममता ने कहा कि 'हम क्यों मिलें इलेक्शन के समय में राजनीति करने के लिए. वे क्या कभी आए? कई दफा साइक्लोन हुआ, कई बार बाढ़ आई. मैं चार दफे जाकर मिली लेकिन एक बार भी पैसा नहीं दिया. साइक्लोन के नाम पर यह उनकी राजनीतिक बैठक थी.' ममता बनर्जी ने कहा, 'उनको राजनीति का धमाका चढ़ गया है, उन्होंने देश के लिए कोई काम नहीं किया. उनसे पूछा जाना चाहिए कि पांच साल में क्या किया. देश को बर्बाद कर दिया. देश के मंगल के लिए उन्हें जाना होगा.'

Advertisement

दूसरी ओर पुरुलिया में चुनावी रैली के दौरान आजतक से बातचीत में पीएम मोदी ने ममता पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि ममता अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही हैं. उन्होंने राफेल सौदे में अपने पर लग रहे आरोपों का भी जवाब दिया और कहा कि इसका फैसला जनता पर छोड़ दिया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement