कोलकाता के बिग्रेड मैदान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के करीब 25 दलों के साथ मेगा रैली की. रैली की शुरुआत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सारे जहां से हिंदुस्तां हमारा का यह मंच है. अब मोदी बाबू की सरकार का एक्सपायरी डेट खत्म हो गया है. अब नया सवेरा होना है और हम एक साथ काम करेंगे. देश की जनता का मूड बन गया है. अब चाहे जितना भी बीजेपी अच्छे दिन की बात कहे, लेकिन अब उसके अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोग (विपक्षी दल) एकसाथ मिलकर काम करने का वादा करते हैं, प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर फैसला लोकसभा चुनाव के बाद होगा. राजनीति में शिष्टता होती है लेकिन भाजपा इसका पालन नहीं करती है, जो भाजपा के साथ नहीं हैं उन्हें चोर बता दिया जाता है. मोदी सरकार ने देश की सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है. आपने अखिलेश को नहीं छोड़ा, मायावती को नहीं छोड़ा, लालू जी को नहीं छोड़ा और हमको भी नहीं छोड़ा. किसी को भी नहीं छोड़ा. जो पाकिस्तान पिछले 70 सालों में नहीं कर पाया, वह इस सरकार ने लोगों को आपस में बांटकर कर दिया.
अब बीजेपी के आएंगे बुरे दिन
बीजेपी का पार्टी लीडरलेस हो गया है. हमारे गठबंधन में सब कोई लीडर है. हर कोई कार्यकर्ता है. 23 पार्टी बीजेपी के खिलाफ है. हम चाहते हैं कि जो बीजेपी के साथ हैं, वह भी चुनाव से पहले चले आएं. बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, उसे बंगाल में 0 मिलेगा. बिहार में 0 मिलेगा, मायावती और अखिलेश एक हो गए हैं तो बीजेपी को भी उत्तर प्रदेश में 0 मिलेगा. अब बहुत हो गया बीजेपी के अच्छे दिन, अब बीजेपी के आएंगे बुरे दिन. देश को अच्छा रखना है तो बीजेपी को एक भी वोट नहीं देना चाहिए.
अपने नेताओं का सम्मान नहीं करती बीजेपी
भाजपा की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने कई वरिष्ठ नेताओं को सम्मान नहीं देती है और राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी जैसे लोगों को पार्टी में नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी और उनके साथी अब सामूहिक नेतृत्व की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीतती है तो इन नेताओं की फिर से अनदेखी की जाएगी.
हमारा प्यार हिंदुस्तान
ममता ने मोदी सरकार में धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि त्याग का नाम है हिन्दू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है इसाई, सिखों का नाम है बलिदान, ये हमारा प्यार हिंदुस्तान और इन सबको साथ में लेकर चलने वाला ही देश का नेता हो सकता है.
देश में सुपर इमरजेंसी
ममता ने कहा कि देश में वर्तमान स्थिति "सुपर इमरजेंसी" की है. यह इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए इमरजेंसी से भी बदतर है और अपने भाषण के अंत में ममता ने मोदी हटाओ का नारा देते हुए कहा कि बदल दो, बदल दो, दिल्ली में सरकार बदल दो.