पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. ममता ने पीएम मोदी पर चुनाव की आड़ में बंगाल में समानांतर सरकार चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम सबकुछ चुपचाप सह रहे हैं. लेकिन इसे हमारी कमजोरी न समझा जाए. साउथ 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा, ''चुनाव की आड़ लेकर नरेंद्र मोदी बंगाल में समानांतर सरकार चला रहे हैं. हम सबकुछ चुपचाप सहन कर रहे हैं. हमारी शराफत को कमजोरी न समझा जाए. आप लोगों ने मेरा और बंगाल का अपमान किया है. आपने मुझे सरकार तक चलाने नहीं दी.''
ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर रही हैं. पिछले दिनों आजतक ने उनका इंटरव्यू किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब मोदी के साथ उनकी लड़ाई ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है, जिसके बारे में सोचना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि अब तक पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर चुनाव हो जाता लेकिन नरेंद्र मोदी ने जानबूझकर चुनाव लंबा खिंचवाया, ताकि फायदा लिया जा सके.
WB CM in South 24 Parganas: Narendra Modi is running a parallel govt in Bengal, in guise of elections. We're tolerating everything silently. Our decency shouldn't be mistaken as our weakness. You people have insulted me and Bengal, you don't even allow me to run the govt. pic.twitter.com/4gywyUTVRf
— ANI (@ANI) May 12, 2019
जारी है जुबानी जंग
ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान यहां तक कहा कि वह मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ मारना चाहती हैं, जिस पर मोदी ने कहा था कि दीदी का थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है. पीएम ने कहा कि सत्ता के नशे में ममता बनर्जी ने पहले बंगाल को तबाह कर दिया और अब उन्हें सत्ता जाने का डर सता रहा है. पलटवार करते हुए ममता ने कहा था कि अगर मैं उनको थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा. उनका सीटा 56 इंच का है. कैसे मैं थप्पड़ मार सकती हूं. मैं उनको थप्पड़ मारना या छूना नहीं चाहती.दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग यहीं नहीं रुकी. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम के नारे लगाए थे, जिस पर सीएम भड़क गई थीं. उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा था, ''चुनाव बाद भी आपको यहीं रहना है. ये जो लोग नारे लगा रहे हैं, उन्हें 23 मई को चुनाव परिणाम के बाद अंजाम भुगतना होगा. इसके बाद मेदिनीपुर रैली में बीजेपी चीफ अमित शाह ने खुद भी जय श्री राम के नारे लगाए और जनता से भी लगवाए. एक रैली में पीएम मोदी ने भी कहा था कि जय श्री राम बोलने वालों को दीदी जेल भेज रही हैं.
छठे चरण में वोटिंग का हाल
रविवार को छठे चरण का मतदान हुआ, जिसमें यूपी की 14, हरियाणा की 10, दिल्ली की 7, झारखंड की 4 और बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर वोटिंग हुई. रात 8 बजे तक छठे चरण में कुल 63.3 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 80.16 प्रतिशत वोटिंग पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई. हरियाणा में 65.48 प्रतिशत, झारखंड में 64.50 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 62.06 प्रतिशत, बिहार में 59.29 प्रतिशत, दिल्ली में 59 प्रतिशत और यूपी में 54.24 प्रतिशत वोटिंग हुई.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर