scorecardresearch
 

जौनपुर: बीजेपी के झंडे से साफ किया जूता तो मचा बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक अलग तरह का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झंडे से जूता साफ किया जिसके बाद विवाद बढ़ गया. पुलिस को मजबूरन हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.

Advertisement
X
जौनपुर में विवाद
जौनपुर में विवाद

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बूथ संख्या 369 पर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. रविवार सुबह मतदान के दौरान एक व्यक्ति ने बीजेपी के झंडे से जूता साफ कर लिया. विवाद तब बढ़ गया जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इस बात की खबर लगी. उन्होंने व्यक्ति को घेर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक एक पेड़ के पास कपड़ा पड़ा हुआ था. एक आदमी ने उसे कपड़ा समझ जूते साफ कर लिए. इसी दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की नजर पड़ी कि वह व्यक्ति बीजेपी के झंडे से जूता साफ कर रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता ने इस बात को लेकर झगड़ना शुरू कर दिया. आरोप है कि उसने गाली भी दी.  

इस बात को लेकर सारे बीजेपी के समर्थक इकट्ठे हो गए उस व्यक्ति से मारपीट करने लगे. यह मामला इतना बढ़ गया कि भीड़ भगाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. हालांकि इस दौरान पोलिंग बूथ इस घटना से प्रभावित नहीं हुआ.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर आज छठे चरण के दौरान वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 9.07%  फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. यहां पर 2014 में कुल 54.34 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 2009 के चुनाव में इस सीट पर महज 45.97 फीसद वोट पड़े थे.

जहां तक जौनपुर संसदीय सीट का सवाल है तो यहां से भारतीय जनता पार्टी के कृष्णा प्रताप सिंह सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय सीट से 21 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें कृष्णा प्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के सुभाष पांडे से चुनौती से पार पाते हुए जीत हासिल की थी.

कृष्णा ने 1,46,310 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. कृष्णा को 3,67,149 (36.45%) मत मिले जबकि सुभाष को 2,20,839 (21.93%) मत मिले. चुनाव में सपा तीसरे और आम आदमी पार्टी पांचवें स्थान पर रही थी. बीजेपी ने 2014 में 15 साल बाद यह सीट अपने नाम किया था.

(IANS इनपुट के साथ)

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement