दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. मनोज तिवारी चुनावी यात्रा के दौरान उत्तराखंड के दौरे पर गए थे, जहां उनके हेलिकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के चलते मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.
उत्तराखंड में खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर के पायलट को देहरादून में लैंडिंग का निर्णय लेना पड़ा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
उत्तराखंड के 5 सदस्यीय लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज तिवारी उत्तराखंड में 4 जनसभाएं करने वाले थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें रुकना पड़ा.
बता दें खराब मौसम के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी चुनावी रैलियां प्रभावित हुई हैं. दोनों नेताओें की सहारनपुर और कैराना में जनसभाएं थीं जिन्हें खराब मौसम के चलते टाल दिया गया है.
ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का ये दौरा रविवार की हुई महागठबंधन की रैली के जवाब है. देवबंद की अपनी रैली में बसपा प्रमुख मायावती ने मुस्लिम वोटरों से अपील की थी, वह कह एक मुश्त होकर महागठबंधन के प्रत्याशी के हक में मतदान करें.
ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस की रैली के बाद यहां का राजनीतिक बदलने वाला था. लेकिन खराब मौसम की वजह से दोनों नेताओं को अपनी जनसभाएं रोकनी पड़ीं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान होगा जिनमें बिजनौर, कैराना और सहारनपुर की सीटें भी शामिल हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर