scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में नेताओं को नहीं है EC का डर? फेसुबक से नहीं हटाई सेना की तस्वीर

बीते दिनों चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से सेना की तस्वीर के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी, बावजूद इसके महाराष्ट्र के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और नेताओं ने अपने फेसबुक पोस्ट नहीं हटाए है.

Advertisement
X
सुभाष देशमुख का फेसबुक पोस्ट
सुभाष देशमुख का फेसबुक पोस्ट

Advertisement

बीते दिनों चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से सेना की तस्वीर के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी. इसके बावजूद राजनीतिक पार्टियों और सरकार में बैठे लोगों के कान पर जू नहीं रेंग रहा है. महाराष्ट्र के कई मंत्रियों, मौजूदा विधायकों और सांसदों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सेना की तस्वीर नहीं हटाई है.

शुरुआत महाराष्ट्र सरकार के सहकारिता, विपणन और कपड़ा मंत्री सुभाष देशमुख से करेंगे. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर नहीं हटाई है. विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी को लेकर सुभाष देशमुख ने मराठी में एक मार्च को फेसबुक पोस्ट किया था, जो अभी तक नहीं हटाया गया है.

इसी तरह कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने भी अभिनंदन की तस्वीर शेयर की और लिखा, वेलकम होम. राधाकृष्ण के बेटे अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए है. अभिनंदन की तस्वीर के अलावा उन्होंने 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना की महिला पायलट की भी तस्वीर शेयर की.

Advertisement

1_031419032237.jpgराधाकृष्ण विखे पाटिल का फेसबुक पोस्ट

जलगांव के भाजपा सांसद एटी नाना पाटिल ने भी अपने फेसबुक टाइमलाइन पर कई तस्वीर शेयर की है. सांसद ने अभिनंदन की एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें कहा गया था कि कैसे बीजेपी उन्हें पाकिस्तान से बाहर निकालने की कोशिश की थी, जबकि विपक्ष के लोग सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इसके अलावा 6 मार्च को उन्होंने सेना के जवानों की एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें लिखा है कि पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने एक अच्छा सबक सिखाया.

2_031419032323.jpgएटी नाना पाटिल का फेसबुक पोस्ट

मुंबई के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक वारिस पठान ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से 2 मार्च को अभिनंदन और ओवैसी भाइयों के साथ खुद की एक पोस्ट थी. फोटो में कहा गया, 'भारत में आपका स्वागत है" जयहिन्द अभिनंदन वर्थमान'. पायलट और एक शेर की.

3_031419032409.jpgविधायक वारिस पठान का फेसबुक पोस्ट

इसी तरह अचलपुर से निर्दलीय विधायक बेचू कडु ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से एक भारतीय एयरफोर्स के विमान की फोटो लगाकर खुशी जाहिर की है. 26 फरवरी को यह फोटो अपलोड की गई थी.

4_031419032459.jpgबेचू कडु का पोस्ट

बता दें, विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान 1 मार्च को भारत लौट आए थे और इसीलिए अधिकांश राजनीतिक नेताओं ने उस दिन इस तरह के पोस्टर अपलोड किए थे. हालांकि हाल ही में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने प्रचार पोस्टर और अन्य विज्ञापन में सशस्त्र बलों की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है. बावजूद इसके नेताओं ने अपने फेसबुक पोस्ट को डिलिट करने की जहमत नहीं उठाई है.

Advertisement
Advertisement