scorecardresearch
 

वाराणसी में बोलीं मायावती- गलत नीतियों की वजह से हारी कांग्रेस, बीजेपी भी होगी बाहर

वाराणसी में गठबंधन की रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर कांग्रेस ने सही नीतियों के तहत काम किया होता तो हमें बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. मायावती ने केंद्र सरकार पर समाज के कमजोर तबकों पर ध्यान न देने का भी आरोप लगाया.

Advertisement
X
मायावती का कांग्रेस-बीजेपी पर वार (फाइल फोटो- मायावती)
मायावती का कांग्रेस-बीजेपी पर वार (फाइल फोटो- मायावती)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल (आरएलडी) की संयु्क्त रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हए कहा कि इस चुनाव में जनता नमो-नमो वालों की छुट्टी करेगी और जय भीम वालों को चुनावी समर में जीत दिलाएगी. मायावती ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में गठबंधन की जीत पर आश्वस्त हैं. उन्हें यकीन है कि गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि देश की आजादी के वक्त असली ताकत कांग्रेस के हाथों में थी लेकिन कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों की वजह से उसे केंद्र की सत्ता से हाथ धोना पड़ा. मायावती ने कहा कि अगर कांग्रेस ने सही नीतियों के तहत काम किया होता तो हमें बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. पिछड़ों की बुरी हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

Advertisement

मौजूदा सरकार पर प्रहार करते हुए मायावती ने कहा कि मौजूदा सरकार भी अपनी गलत नीतियों की वजह से हारेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीब, मध्यमवर्गीय और कमजोर लोगों को अच्छे दिन दिखाने का वादा किया लेकिन एक चौथाई काम भी उनके भले के लिए नहीं किया.

उन्होंने कहा कि उद्योगपितयों के लिए प्रधानमंत्री मोदी चौकीदारी करते हैं. मायावती ने कहा कि यूपी में अपने छोड़े गए आवारा पशुओं के जरिए किसानों को बर्बाद कर रही है. मायावती ने दावा किया एनडीए सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों के खिलाफ ही काम कर रही है.

वाराणसी रैली में मायावती कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर हमलावर रहीं. उन्होंने दोनों पार्टियों पर प्राइवेट और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की वजह से देश में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगड़ी गरीब जातियां भी इनकी वजह से त्रस्त हैं.

नोटबंदी पर भी मायावती खासी हमलावर रहीं. मायावती ने दावा किया कि इस सरकार पर भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीमा नीतियां बीजेपी की सही नहीं हैं जिसकी वजह से जवानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है और देश में आतंकी हमले हो रहे हैं.

Advertisement

मायावती ने वाराणसी में छोटे मंदिरों को उजाड़ने पर भी आरोप लगाया. मायावती इस दौरान गंगा की साफ सफाई पर भी हमलावर रहीं. मायावती ने दावा किया कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती तो वे 6,000 रुपये देने की जगह लोगों को प्राइवेट और सरकारी नौकरियों में स्थाई रोजगार देंगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement