उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुई समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की रैली में बसपा प्रमुख मायावती ने मुलायम सिंह यादव की जमकर तारीफ की. मायावती ने मुलायम सिंह को पिछड़ों का असली नेता बताया और नरेंद्र मोदी को फर्जी ओबीसी घोषित बताया. मायावती ने लोगों से मुलायम सिंह को जिताने की अपील की और समर्थकों से कहा कि साइकिल को मत भूलना.
मैनपुरी में साझा रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि 2 जून, 1995 के गेस्टहाउस कांड को भुलाकर हम एक साथ आए हैं. कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में असली और नकली के बीच पहचान जरूरत है. नकली लोगों से धोखा खाने से बचें.
बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी अपनी गलत नीतियों से सत्ता से बाहर जाने वाली है. बीजेपी की कोई नाटकबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी. इस बार चौकीदारी की नई नाटकबाजी बीजेपी को नहीं बचा पाएगी. अच्छे दिन का चुनावी वादा खोखला साबित हुआ है.
मैनपुरी: 'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' सपा, बसपा और आरएलडी की संयुक्त महारैली#MahaGathbandhan से #MahaParivartan pic.twitter.com/pwv7nAoBOf
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2019
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वादे कभी नहीं पूरे किए. कांग्रेस अब देश में घूम-घूमकर गरीबों को वोट हासिल करने में जुट गई है. आप लोगों को बहकावे में आकर वोट देने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने भी अपने संबोधन में मायावती की जमकर तारीफ की थी. मुलायम ने कहा कि हम और मायावती लंबे समय के साथ एक मंच पर आए हैं. मैं सभी से कहना चाहूंगा कि मायावती जी का सम्मान करना, हम उनका एहसान कभी नहीं भूल पाएंगे. अपने छोटे से भाषण में मुलायम सिंह ने मायावती का नाम 6 बार लिया और बहुजन समाज पार्टी का जिक्र 1 बार किया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर