scorecardresearch
 

‘मोदी के साथ योगी को भी भगाओ’, पढ़ें- देवबंद से मायावती के बड़े हमले

मायावती के 40 मिनट के भाषण में निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रहे. मायावती ने यहां न्याय योजना, नोटबंदी, चौकीदारी समेत कई मुद्दों पर निशाना साधा. ये रहींदेवबंद में मायावती के भाषण की बड़ी बातें...

Advertisement
X
देवबंद में महागठबंधन की रैली...
देवबंद में महागठबंधन की रैली...

Advertisement

उत्तर प्रदेश के देवबंद में रविवार को हुई महागठबंधन की रैली में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आक्रामक भाषण दिया. अपने करीब 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मायावती के निशाने पर रहे. मायावती ने यहां न्याय योजना, नोटबंदी, चौकीदारी समेत कई मुद्दों पर निशाना साधा. पढ़ें देवबंद में मायावती के भाषण की बड़ी बातें...

1.    देवबंद रैली की भीड़ की जानकारी जैसे ही PM नरेंद्र मोदी को मिलेगी तो वह इसे देख घबराकर जरूर पगला जाएंगे. कभी भी वो गठबंधन के बारे में शराब के साथ-साथ और भी न जाने क्या क्या बोलने लग जाएंगे.

2.    बीजेपी का जाना तय है और महागठबंधन का आना तय है. अगर बीजेपी ने ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं की तो इनका जाना तय है. इस बार चौकीदार को कामयाबी नहीं मिलेगी.

Advertisement

3.    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के हवा-हवाई चुनावी वादों के बहकावे में नहीं आना है. चुनाव खत्म होने के बाद अपने वादों को ये पार्टियां दरकिनार कर देती हैं.

4.    योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार किसानों का बकाया नहीं दिया जा रहा है. अगर इन्हें हराना है तो मोदी के साथ-साथ योगी को भी भगाना होगा.

 

5.    कांग्रेस ने गरीबी को लेकर सिर्फ जुमलेबाजी की है, इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाने के लिए नाटकबाजी की थी. अब एक बार फिर पैसे देने के नाम पर जुमला दिया जा रहा है. हम पैसे देने के बजाय गरीब युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे.

6.    मायावती ने भ्रष्टाचार के बहाने कांग्रेस और भाजपा को एक ही तराजू में रख दिया. उन्होंने कहा कि पहले बोफोर्स और अब राफेल का घोटाला सामने आया है. आप सर्वों की बातों में मत आना और एक साथ गठबंधन को वोट देना.

7.    प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज बोट यात्रा, रोड शो या गंगा में डुबकी लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

8.    मुसलमानों को मालूम है कि बसपा ने अपने मुस्लिम कैंडिडेट का टिकट बहुत पहले फाइनल कर दिया था. कांग्रेस को पता है कि सहारनपुर में उसे कोई और वोट मिलने वाला नहीं है. इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि मुस्लिम समाज को अपना वोट बांटना नहीं है, बल्कि गठबंधन उम्मीदवार को वोट देकर कामयाब बनाना है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement