मयिलादुतुरई, तमिलनाडु में नागापट्टिनम जिले का प्रमुख शहर है. मयिलादुतुरई लोकसभा सीट के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. यह शहर कावेरी नदी के किनारे बसा है. मयिलादुतुरई में साल 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. यह शहर प्रमुख रूप से मयूरानास्वामी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.
राजनीति पृष्ठभूमि
मयिलादुतुरई में पहली बार 1952 में लोकसभा चुनाव हुआ था. आकंड़ों के हिसाब से इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. यहां से कांग्रेस 1984, 1989, 1991, 1999 और 2004 में जीत दर्ज कर चुकी है. हालांकि, पिछले 10 सालों से इस संसदीय क्षेत्र पर AIADMK का दबदबा है. एआईएडीएमके इस लोकसभा सीट से 2009 और 2014 में दो बार जीत दर्ज कर चुकी है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर 1999 और 2004 में इसी सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में मणिशंकर अय्यर का प्रदर्शन काफी खराब रहा. वर्तमान में इस सीट से सांसद एआईएडीएमके उम्मीदवार आर. के. भारती मोहन हैं.
सांसद से जुड़ी जानकारी
मयिलादुतुरई लोकसभा सीट से AIADMK के आर. के. भारती मोहन सांसद हैं. इनका जन्म 12 जून 1967 में कुंबाकोनम, तंजवुर, तमिलनाडु में हुआ था. भारती मोहन डिप्लोमा करने के बाद बतौर एग्रीकल्चरिस्ट काम करते रहें. इनकी रुचि कबड्डी और वॉली बॉल जैसे खेलों में है. इनकी पत्नी का नाम श्रीमति बी. राजाम्मल है. सांसद भारती मोहन को सामाजिक काम करना पसंद हैं.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
51 वर्षीय आर. के. भारती मोहन 2014 में पहली बार मलियादुतुरई से लोकसभा सांसद चुने गए. लोकसभा में इनकी उपस्थिति 82% से ज्यादा रही. इस दौरान उन्होंने सदन में 300 से ज्यादा सवाल पूछे. बहस में इनकी भागीदारी 1.58% रही. इन्होंने 25 करोड़ निर्धारित फंड से अब तक 16.99 करोड़ रुपये खर्च किए.2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव में मयिलादुतुरई लोकसभा सीट से एआईएडीएमके उम्मीदवार आर. के. भारती मोहन ने जीत हासिल की. उन्हें यहां से 5,13,729 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर एमएमके उम्मीदवार हैदर अली को 2,36,679 वोट मिले थे. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 39 सीटों में से AIADMK के पास 37 सीटें थीं. इस दौरान डीएमके और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इस सीट पर पिछले 10 सालों से AIADMK का कब्जा है.गौरतलब है कि तमिलनाडु में 2019 लोकसभा चुनाव DMK और कांग्रेस मिलकर लड़ रही है, तो वहीं बीजेपी और सत्ताधारी AIADMK साथ है.
विधानसभा सीटें
मयिलादुतुरई लोकसभा सीट के तहत 6 विधानसभा सीटें सिरकाली (SC), पूमपुहार, मयिलादुतुरई, कुंबाकोनम, तिरुविदमरादुर और पापनासम आती हैं. इन सीटों में से सिरकाली सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है.
सामाजिक तानाबाना
2011 जनगणना के अनुसार, मयिलादुतुरई की कुल जनसंख्या 259,634 है. इनमें पुरुषों की संख्या 1,28,284 और 1,31,350 महिलाएं शामिल हैं.
विविध
मिलियादुतुरई कृषि, धातु के कामों के लिए जाना जाता है.