scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट में दिखेगा बंगाल का दम, बढ़ सकता है बाबुल सुप्रियो का कद

बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने इस बार 18 पर कब्जा जमाया है. जबकि टीएमसी 22 पर ही रुक गई. 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी के पास 37 का आंकड़ा था. बंगाल में बीजेपी की इस जीत का असर मोदी कैबिनेट में देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
बाबुल सुप्रियो का बढ़ सकता है कद?
बाबुल सुप्रियो का बढ़ सकता है कद?

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कई चेहरे बंगाल से भी हो सकते हैं. शपथ ग्रहण तो शाम सात बजे होगा लेकिन अभी सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही हैं उसके मुताबिक बंगाल से करीब 9 सांसदों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बाबुल सुप्रियो को इस बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है.

आपको बता दें कि बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने इस बार 18 पर कब्जा जमाया था. जबकि टीएमसी 22 पर ही रुक गई थी, 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी के पास 37 का आंकड़ा था.

बंगाल से ये नेता हो सकते हैं मोदी कैबिनेट का हिस्सा...

Advertisement

बाबुल सुप्रियो

दिलीप घोष

राजू बिष्ट

डॉ. सुभाष

निशिथ प्रमाणिक

लॉकेट चटर्जी

देबोशीष चौधरी

अर्जुन सिंह

एसएस आहूलवालिया (लोकसभा स्पीकर या डिप्टी स्पीकर)

गौरतलब है कि बंगाल में बीजेपी को इस बार 40 फीसदी वोट मिला है. ऐसे में बीजेपी अभी से ही 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर नज़र गड़ाए बैठी है. यही कारण है कि बंगाल को साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.  

लोकसभा चुनाव के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाकर पार्टी ने बड़ा संदेश दिया है. आज 54 कार्यकर्ताओं का परिवार दिल्ली पहुंच गया है.

बता दें कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शामिल होना था. लेकिन बीजेपी ने अपने मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को बुलाया है, इसी के विरोध में ममता भी शपथ ग्रहण में नहीं आ रही हैं. ममता बनर्जी का कहना है कि बीजेपी जिन्हें राजनीतिक हिंसा बता रही है वह आपसी रंजिश का मामला है.

Advertisement
Advertisement