मध्य प्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट के नतीजों का ऐलान हो गया है. इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के रामनिवास रावत को मात दी है. नरेंद्र सिंह तोमर ने 113341 वोटों से जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी की लगातार सातवीं जीत है. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर जीत साल 1991 में जीत मिली थी.
कब और कितनी हुई वोटिंग
इस सीट पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1828660 वोटरों में से 61.97 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ये प्रत्याशी मैदान में
मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने रामनिवास रावत, बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर, बसपा ने करतार सिंह भड़ाना, विश्व शक्ति पार्टी ने अशोक राजौरिया, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने धारा सिंह, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने नरेंद्र सिंह, स्वतंत्र जनताराज पार्टी ने पवन कुमार गोयल, भारत प्रभात पार्टी ने भंते प्रभात रतन, राष्ट्र निर्माण पार्टी ने रंधीर सिंह राहुल, अखंड राष्ट्रवादी पार्टी ने राजेश सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी ने रामलखन मीणा, हिंदुस्तान निर्माण दल ने विवेक और शिवसेना ने संजू शर्मा का नाम शामिल है.
इसके अलावा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार तेजपाल यादव, तौफीन खान, धीरज सिंह, प्रभु सिंह, बजुद्दीन बाज, महबूब खान, मुन्ना, राजवीर, लक्ष्मी बघेल, सुमित मिश्रा और सोनू अग्रवाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यह लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है और मध्य प्रदेश में बीजेपी के मजबूत किलों में से एक है.
2014 का जनादेश
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अनूप मिश्रा ने बसपा के वृन्दावन सिंह सिकरवार को हराया था. इस चुनाव में अनूप मिश्रा को 3 लाख 75 हजार 567 (43.96 फीसदी) वोट मिले थे, तो वहीं वृन्दावन सिंह सिकरवार को 2 लाख 42 हजार 586 (28.4 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 1 लाख 32 हजार 981 वोटों का था.
बता दें कि वृन्दावन सिंह सिकरवार पहले कांग्रेस में थे. चुनाव से पहले उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया. वहीं कांग्रेस के डॉ.गोविंद इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको 1 लाख 84 हजार 253 (21.57 फीसदी) वोट मिले थे. मुरैना में 19.97 फीसदी अनुसूचित जाति और 6.73 फीसदी अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं.
चुनाव आयोग के 2014 के आंकड़े के मुताबिक साल 2014 में यहां पर कुल 1702492 मतदाता थे. इस क्षेत्र में दलित और ठाकुर जाति के मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. ब्राह्मण मतदाता भी यहां पर चुनाव में किसी भी उम्मीदवार की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.
विधानसभा की 8 सीटें
मुरैना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. इनमें माधवपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह विधानसभा सीटें शामिल हैं. यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर कांग्रेस का कब्जा है, जबकि बीजेपी के पास एक सीट है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर