scorecardresearch
 

MOTN: मोदी कैबिनेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन राजनाथ का, गडकरी नंबर 4 पर

सर्वे में 50 फीसदी लोगों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कामकाज को सबसे अच्छा बताया. वे मोदी कैबिनेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की सूची में टॉप पर रहे. उनके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नंबर आता है. वह राजनाथ को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं. 46 फीसदी लोग सुषमा स्वराज के कामकाज के खुश दिखे. वे मानते हैं कि देश की विदेश मंत्री का प्रदर्शन अच्छा है.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह(फोटो- पीटीआई)
राजनाथ सिंह(फोटो- पीटीआई)

Advertisement

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. केंद्र की मोदी सरकार अपने कार्यकाल के आखिरी साल में है और वह एक बार फिर अपने कामकाज के दम पर दोबारा सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है. बीजेपी का सपना कितना साकार होगा यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे. लेकिन उससे पहले चुनावी रैलियों में विपक्ष जहां मोदी सरकार के वादों को पूरा नहीं कर पाने पर हमला बोलेगा तो वहीं मोदी सरकार जनता के सामने अपने कार्यों को गिनाएगी.

केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास कार्यों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. वह रोजगार के आंकड़े सामने रखकर विरोधियों को जवाब देती है. वह दावा करती है कि उसके कार्यकाल में आतंकी हमले कम हुए. इसका श्रेय देश के गृह मंत्री को दिया जाता है और दिया भी जाना चाहिए क्योंकि इससे पहले आतंकी हमलों को लेकर गृह मंत्रियों का इस्तीफा मांगा जा चुका है. वहीं देश की मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर मोदी सरकार जो दावा करती है उसका श्रेय वित्त मंत्री को दिया जाता है. क्योंकि वही वो शख्स होता जो इसके लिए जिम्मेदार होता है. ऐसे में इन्हीं दावों के बीच इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स ने एक सर्वे किया. सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई कि मोदी कैबिनेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला मंत्री कौन है.

Advertisement

सर्वे में 50 फीसदी लोगों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कामकाज को सबसे अच्छा बताया. वे मोदी कैबिनेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की सूची में टॉप पर रहे. उनके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नंबर आता है. वह राजनाथ को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं. 46 फीसदी लोग सुषमा स्वराज के कामकाज के खुश दिखे. वे मानते हैं कि देश की विदेश मंत्री का प्रदर्शन अच्छा है.

मोदी सरकार के दो बड़े नेताओं के बाद तीसरा नंबर अरुण जेटली का है. वो सुषमा स्वराज को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और सिर्फ 1 फीसदी से पिछड़ गए. 45 फीसदी लोग देश के वित्त मंत्री के कामकाज से खुश हैं. वे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

मोदी सरकार देश की सड़कों में बेहतरी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कामों की तारीफ की जाती है. आमतौर पर बेहद शांत दिखने वाले गडकरी यूं तो अपने कार्यों को लेकर उतने दावे नहीं करते लेकिन मोदी सरकार उनके कार्यों को जनता के सामने पेश करने से नहीं बचती. गडकरी अच्छे प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके पक्ष में 39 फीसदी लोग रहे.

Advertisement

वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 26 फीसदी के साथ पांचवें, सुरेश प्रभु 21 फीसदी के साथ छठे और रेल मंत्री पीयूष गोयल 19 फीसदी के साथ सातवें स्थान पर हैं.

बता दें कि यह इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स का सर्वे है जिसमें 12,166 लोगों से सवाल पूछे गए. इसमें 69 फीसदी ग्रामीण और 31 फीसदी शहरी लोग शामिल थे. इसका दायरा 97 लोकसभा क्षेत्रों और 194 विधानसभा सीटों तक फैला था. सर्वे में 19 राज्यों को शामिल किया गया.

Advertisement
Advertisement