scorecardresearch
 

मुख्तार अब्बास नकवी का प्रियंका गांधी पर निशाना, कहा- कांग्रेस की सोच सामंती है

मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने आखिरी दौर में चल रही है और दोनों भाई बहन मिलकर  पार्टी का कबाड़ा करने में लगे हुए हैं.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता सुना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हे दुर्योधन कहा था. इसके जवाब में मुख्तार अब्बास नकवी ने दिनकर की कविता से ही प्रियंका गांधी को जवाब दिया है.   

 मुख्तार अब्बास नकवी कहा, जिसने ना कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर काम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया. यह है रामधारी सिंह दिनकर की कविता जो प्रियंका गांधी को समझ में नहीं आएगी. आगे तंज कसते हुए  मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यही बौखलाहट और हताशा, निराशा इस बात को बहुत अच्छे तरीके से प्रमाणित कर रही है कि पार्टी अपने आखिरी दौर में चल रही है. दोनों भाई बहन मिलकर कांग्रेस पार्टी का कबाड़ा करने में लगे हुए हैं.

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी यहीं नहीं रुके. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास जब लिखा जाएगा तो ये लिखा जाएगा कि महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को खत्म करने का जो विचार दिया था. उसे दोनों भाई बहन मिलकर पूरा कर रहे हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रियंका गांधी के 'प्रधानमंत्री के अंदर दुर्योधन की तरह अहंकार आ गया है' वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की सामंती सोच है. यह सोच जगजाहिर है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'एक गरीब और कमजोर तबके का व्यक्ति कभी अहंकार कर ही नहीं सकता है. हां प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए, कमजोर तबके के लिए और देश के सम्मान और स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए बिना रुके हुए और बिना थके हुए काम किया है. बिना रुके हुए और बिना थके हुए काम करना सामंती सोच के लोगों को कभी पसंद नहीं आएगा. इसलिए कांग्रेस अलग अलग-जगहों पर अलग-अलग नारों के साथ उन पर हमले कर रही है.

मुख्तार अब्बास नकवी ने डूटा (दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन) के पत्र पर सैम पित्रोदा के ट्वीट को लेकर कहा कांग्रेस पार्टी का यही गड़बड़ झाला उसका कबाड़ा कर रहा है. नकवी ने कहा कि यह लेटर कांग्रेस पार्टी के फ्रीलांसर ने लिखा है. उनके बारे में जरा पता लगा लीजिए. उनकी हिस्ट्री और ज्योग्राफी पता चल जाएगी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement