scorecardresearch
 

Mumbai North Lok Sabha Chunav Result 2019: पहले चुनाव में ही हार गईं उर्मिला मातोंडकर, गोपाल शेट्टी ने मारी बाजी

Lok Sabha Chunav Mumbai North Result 2019 : महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हार गई हैं. उनको भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी गोपाल शेट्टी के हाथों 465247 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
Mumbai North Lok Sabha Election Result 2019:  मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- AP)
Mumbai North Lok Sabha Election Result 2019: मतगणना केंद्र (फाइल फोटो- AP)

Advertisement

महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हार गई हैं. उनको भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी गोपाल शेट्टी के हाथों 465247 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में उर्मिला मातोंडकर को सिर्फ 241431 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी ने 706678 वोट हासिल किए. गोपाल शेट्टी ने पिछली बार भी यहां से जीत दर्ज की थी. वहीं, उर्मिला मातोंडकर पहली बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव मैदान में उतरी थीं.

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर  54.72 फीसदी मतदान हुआ था.

कौन-कौन थे प्रमुख उम्मीदवार

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कुल 18 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. कांग्रेस ने इस सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को प्रत्याशी बनाया था. वहीं बसपा की ओर से मनोज कुमार जय प्रकाश सिंह मैदान में थे.

Advertisement

जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1उर्मिला मातोंडकरइंडियन नेशनल कांग्रेस24095647524143124.39
2गोपाल शेट्टीभारतीय जनता पार्टी705555112370667871.4
3मनोजकुमार जयप्रकाश सिंहबहुजन समाज पार्टी3924139250.4
4अन्ड्र जॉन फर्नाडिसहम भारतीय पार्टी90519060.09
5अंकुशराव शिवाजीराव पाटीलराष्ट्रीय मराठा पार्टी38713880.04
6चंडालिया समयसिंग आनंदबहुजन मुक्ति पार्टी44094490.05
7छन्नु सहदेवराव सोनटक्केभारत प्रभात पार्टी27402740.03
8थोरात सुनिल उत्तमराववंचित बहुजन अघाडी1562962156911.59
9डॉ. पवन कुमार पांडेसर्वोदय भारत पार्टी42214230.04
10फतेह मोहम्मद मन्सुरी शेखभारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी1234012340.12
11रनजित बजरंगी तिवारीनैतिक पार्टी25602560.03
12कॉम्रेड विलास हिवाळेमार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (रेड फ्लैग)48904890.05
13अखतर मुंशी पेपर वालानिर्दलीय29202920.03
14अन्सारी मो. आझादनिर्दलीय63406340.06
15अमोल अशोकराव जाधवनिर्दलीय89739000.09
16बी. के. गढवीनिर्दलीय1392113930.14
17मिलिंद शंकर रेपेनिर्दलीय1351113520.14
18डॉ.रईस खाननिर्दलीय1078010780.11
19NOTAइनमें से कोई नहीं1194125119661.21

2014  का  चुनाव परिणाम

2014 में बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस के संजय निरुपम को बहुत बुरी तरह से हराया था. गोपाल शेट्टी को जहां 6,64,004 वोट मिले तो वहीं मौजूदा सांसद निरुपम को महज 2,17,422 वोट ही मिले. तीसरे नंबर पर यहां आप पार्टी के सतीश जैन रहे जिन्हें 32,364 वोट मिले थे.

सामाजिक  ताना-बाना

मुंबई उत्तर लोकसभा सीट में बोरीवली, दहिसर, मगाथाने, कांदिवली पूर्व, चारकोप और मलाड पश्चिम विधानसभा सीट आती है. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा है. यहां बोरीवली, दहिसर, कांदिवली पूर्व और चारकोप में बीजेपी, मगाथने में शिवसेना तो सिर्फ एक सीट मलाड पश्चिम कांग्रेस के खाते में है.

सीट का  इतिहास

1952 में इस सीट को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के श्रीपद अमृत डांगे ने जीता था. उसके बाद यहां अलग-अलग दलों के सांसद जीते. इस सीट पर एक समय बीजेपी का कब्जा हो गया था. 1989 से 2004 तक लगातार 3 लोक सभा चुनावों में बीजेपी के राम नाइक इस सीट से जीते. 2004 में उनको कांग्रेस से लड़ रहे फिल्म अभिनेता गोविंदा से चुनौती मिली, जिसमें गोविंदा ने उन्हें पटखनी दे दी.

Advertisement

उसके बाद शिवसेना से कांग्रेस में आए संजय निरुपम 2009 में यहां से सांसद बने. इन्होंने भी बीजेपी के राम नाइक को मामूली अंतर से हरा दिया था. 2014 में मोदी लहर में ये सीट फिर से बीजेपी के पास आ गई. यहां से गोपाल शेट्टी को जीत मिली.

2014 में बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस के संजय निरुपम को बहुत बुरी तरह से हराया था. गोपाल शेट्टी को जहां 6,64,004 वोट मिले तो वहीं मौजूदा सांसद निरुपम को महज 2,17,422 वोट ही मिले. तीसरे नंबर पर यहां आप पार्टी के सतीश जैन रहे जिन्हें 32,364 वोट मिले थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement