महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना के प्रत्याशी गजानन कीर्तिकर ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय निरुपम को 260328 वोटों से करारी मात दी. इस चुनाव में शिवसेना को गजानन कीर्तिकर को 570063 वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस के संजय निरुपम को 309735 वोटों से संतोष करना पड़ा.
मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर 53.81 फीसदी मतदान हुआ था. मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन जीत शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को मिली.
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
2014 में शिवसेना के गजानन कीर्तिकर ने 4,64,820 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस के गुरुदास कामत को 2,81,792 वोट मिले. तीसरे स्थान पर मनसे के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े महेश मांजरेकर रहे. इन्हें 66,088 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभाएं गोरेगांव, वर्सोवा, दिंडोरी, जोगेश्वरी ईस्ट, अंधेरी वेस्ट और अंधेरी ईस्ट आती हैं. इनमें तीन विधानसभा सीटें शिवसेना के पास है जबकि तीन सीटें बीजेपी के खाते में हैं.
सीट का इतिहास
यह सीट अभिनेता से राजनेता बने सुनील दत्त की वजह से मशहूर रही है. सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी के टिकट पर यहां से 18 साल सांसद रहे. इस सीट पर कई रोचक मुकाबले भी हुए. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी इस सीट पर, फिल्मी लोगों का ही दबदबा रहा है. इस दबदबे को शिवसेना ने तोड़ा और 2014 में यहां से जीत हासिल की. 2014 में इस सीट से शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को जीत मिली.
1967 से 1977 तक ये सीट कांग्रेस के पास रही और उसके बाद विख्यात वकील राम जेठमलानी पहले जनता पार्टी बाद में बीजेपी से सांसद बने. फिर 1984 से 1996 तक कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता सुनील दत्त का दौर रहा. 1996 और 1998 में शिवसेना को भी यहां से जीत मिली लेकिन 1999 में फिर से ये सीट सुनील दत्त के पास आ गई. 2005 में सुनील दत्त की मौत के बाद हुए उपचुनाव में सुनील की बेटी प्रिया दत्त यहां से सांसद चुनी गई थीं. 2009 में भी ये सीट कांग्रेस के पास रही लेकिन फिर 2014 में शिवसेना के गजानन कीर्तिकर ने इस सीट को जीत लिया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर