महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाता चौथे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
शिवसेना ने यहां से अरविंद सावंत को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से मिलिंद देवड़ा मैदान में हैं. बहुजन समाज ने यहां से मिस्त्रीलाल गौतम को उम्मीदवार बनाया है.
इस सीट से कभी जॉर्ज फर्नांडिज सांसद बने थे. वह 9 बार के सांसद रहे थे. बाद में उन्होंने बिहार की मुजफ्फरपुर सीट को अपनी कर्मस्थली बनाया. कई सालों तक ये सीट कांग्रेस के मुरली देवडा और फिर उनके बेटे मिलिंद देवडा के पास रही लेकिन बाद में यह शिवसेना के खाते में चली गई. यहां से वर्तमान सांसद शिवसेना के अरविंद सावंत हैं जिन्होंने कांग्रेस के मिलिंद देवडा को शिकस्त दी थी.
सीट का इतिहास
1952 से यहां 1967 तक इस सीट पर कांग्रेस काबिज रही. संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के बैनर पर लड़े जॉर्ज फर्नांडिज ने कांग्रेस के तिलिस्म को तोड़ा और 1967 के चुनावों में जीत हासिल की. 1971 में फिर से सीट कांग्रेस के पास चली गई. 1977 से 1984 तक ये सीट भारतीय लोक दल और जनता पार्टी के पास रही.
उसके बाद 1984 से 1996 तक यहां कांग्रेस के मुरली देवडा का एकछत्र राज रहा. 1996 में उनके तिलिस्म को बीजेपी की जयवंतीबेन मेहता ने तोड़ा लेकिन 1998 में फिर से मुरली देवड़ा को यहां से जीत हासिल हुई. 1999 में फिर जयवंतीबेन मेहता ने विजय हासिल की. 2004 में मुरली देवडा के बेटे मिलिंद देवडा ने कांग्रेस के टिकट पर लड़कर इस सीट को हासिल किया जो 2014 तक इनके पास रही. 2014 में शिवसेना के अरविंद सावंत ने कांग्रेस के हाथ से ये सीट छीन ली.
2014 का जनादेश
2014 में इस सीट से शिवसेना के अरविंद गनपत सावंत ने 3,74,609 वोट पाकर जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मिलिंद मुरली देवडा रहे जिन्हें 2,46,045 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर मनसे के बाला नांदगांवकर रहे. इन्हें 84,773 वोट मिले. चौथे स्थान पर मशहूर बैंकर मीरा सान्याल रहीं जिन्होंने आप पार्टी से चुनाव लड़ा था और 40,298 वोट पाए थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर