scorecardresearch
 

मुंगरे: दिलचस्प होगी लड़ाई, वीणा देवी को अनंत सिंह देंगे टक्कर!

इस सीट पर असली टक्कर जेडीयू और आरजेडी के बीच चली आ रही है. 1984 के चुनावों तक कांग्रेस ने अच्छी जीत पाई लेकिन उसके बाद कांग्रेस यहां कभी नहीं लौटी.

Advertisement
X
वीणा देवी और सूरजभान सिंह (इंडिया टुडे फोटो)
वीणा देवी और सूरजभान सिंह (इंडिया टुडे फोटो)

Advertisement

बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में एक मुंगेर भी है. चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 1,564,604 है जिनमें पुरुष वोटर 849,060 और महिला 715,544 हैं. फिलहाल यहां की सांसद वीणा देवी हैं. 2014 के चुनाव में वीणा देवी ने एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जेडीयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को हराया. 2009 के चुनाव में ललन सिंह ने जीत हासिल की थी.

कांग्रेस का रहा दबदबा

इस संसदीय क्षेत्र में कई वर्षों तक कांग्रेस का दबदबा रहा लेकिन बीते कुछ साल से अलग-अलग पार्टियां जीत रही हैं. विजयी पार्टियों में कभी आरजेडी, कभी जेडीयू तो कभी एलजेपी का नाम है. हालांकि आंकड़े देखें तो इस सीट पर असली टक्कर जेडीयू और आरजेडी के बीच चली आ रही है. 1984 के चुनावों तक कांग्रेस ने अच्छी जीत पाई लेकिन उसके बाद कांग्रेस यहां कभी नहीं लौटी. 84 के बाद जेडीयू (एक बार जनता दल के टिकट) तीन बार और आरजेडी ने दो बार जीत दर्ज की है जबकि एकबार एलजेपी (2009) विजयी हुई है.

Advertisement

अनंत सिंह भी लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. अगर वे चुनावी मैदान में उतरते हैं तो उनका मुकाबला बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से होगा जो यहां से एलजेपी की सांसद हैं. अनंत सिंह की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, साथ ही वे काफी लोकप्रिय भी हैं. जानकारों के मुताबिक अनंत सिंह महागठबंधन से टिकट चाहते हैं लेकिन अगर टिकट न मिले तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसी सूरत में मुंगेर में दिलचस्प लड़ाई देखी जा सकती है जहां एक ओर अनंत सिंह तो दूसरी ओर बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी हो सकती हैं.

मुंगेर क्षेत्र का ब्योरा

पूरे बिहार में साक्षरता दर देखें तो मुंगेर इस मामले में काफी आगे है. यहां साक्षरता दर 73.3 प्रतिशत है. इसके साथ ही यहां कई चर्चित शैक्षणिक संस्थान भी हैं. मुंगेर की कुल आबादी 1,359,054 है. साल 2008 में परिसीमन के बाद इस संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. ये क्षेत्र हैं-मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, मोकामा और बाढ़.

2014 का लोकसभा चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव में एलजेपी की प्रत्याशी वीणा देवी ने जीत हासिल की. उन्होंने जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को हराया. उस चुनाव में वीणा देवी को 352911 वोट मिले जबकि ललन सिंह को 243827 वोट. वीणा देवी को 38.6 प्रतिशत और ललन सिंह को 26.67 प्रतिशत वोट हासिल हुए. यहां तीसरे स्थान पर आरजेडी के प्रगति मेहता रहे जिन्हें 182971 (20.01) वोट मिले. इस चुनाव में नोटा के तहत 15420 (1.68 प्रतिशत) वोट दर्ज हुए.

Advertisement

वीणा देवी की संसदीय गतिविधि

42 साल की वीणा देवी अंडर मैट्रिक हैं. उन्होंने संसद की 24 बहसों में हिस्सा लिया है. हालाकि एक भी प्राइवेट मेंबर बिल उनके खाते में नहीं है. 24 बहसों में उन्होंने 164 सवाल पूछे हैं. संसद में हाजिरी का उनका कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं है.

वीणा देवी का सांसद निधि खर्च

मुंगरे संसदीय क्षेत्र के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित है. भारत सरकार ने कुल 17.50 करोड़ रुपए जारी किए. ब्याज के साथ यह राशि 19.19 करोड़ रुपए हुई. वीणा देवी ने अपने क्षेत्र के लिए 21.41 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा जिसमें 20.58 करोड़ रुपए पास हुए. इसमें 14.86 करोड़ रुपए खर्च हुए. कुल राशि का 84.92 प्रतिशत हिस्सा खर्च हुआ और 4.33 प्रतिशत बचा रह गया.

Advertisement
Advertisement