scorecardresearch
 

धर्मेंद्र प्रधान को लगातार दूसरी बार मिला केंद्रीय मंत्री पद

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही मोदी सरकार-2 में धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

Advertisement
X
धर्मेंद्र प्रधान बने कैबिनेट मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान बने कैबिनेट मंत्री

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही मोदी सरकार-2 में धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

धर्मेंद्र प्रधान मौजूदा समय में ओडिशा से केंद्र की राजनीति तक आने वाले चेहरों में से एक हैं. राज्य में भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार धर्मेंद्र प्रधान मौजूदा केंद्र सरकार में पेट्रोलियम और स्किल डेवलपमेंट मंत्री हैं. मोदी सरकार की बहुप्रचारित स्किल इंडिया की जिम्मेदारी धर्मेंद्र प्रधान के कंधों पर है. इससे मौजूदा सरकार में उनकी महत्ता समझी जा सकती है.

मौजूदा समय में धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश से राज्यसभा में पहुंचे हैं. वह 14वीं लोकसभा में ओडिशा की देवगढ़ सीट से चुनाव जीते थे. धर्मेंद्र प्रधान 2000 से 2004 में पल्लहारा विधानसभा सीट पर भी चुनाव जीते थे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहे सक्रिय

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में रहे हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू किया था. उनके पिता देवेंद्र प्रधान भी भाजपा सांसद रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर की उत्कल यूनिवर्सिटी से एन्थ्रोपोलॉजी में MA किया है.

संगठन खड़ा करने में माहिर

धर्मेंद्र प्रधान की गिनती भाजपा के कुशल सांगठनिक नेताओं में होती है. पार्टी ने उन्हें 2010 में महासचिव के साथ ही झारखंड में पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी थी. धर्मेंद्र प्रधान मौजूदा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी और भरोसेमंद नेताओं में माने जाते हैं. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बिहार में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के पीछे उनकी ही रणनीति मानी जाती है.

अब तक निभाई ये जिम्मेदारी

2018 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए

2012 में बिहार से राज्यसभा सांसद चुने गए

2010 में भाजपा के महासचिव बनाए गए

2011 में कर्नाटक भाजपा के प्रभारी बनाए गए

2010 में बिहार भाजपा के सह-प्रभारी बनाए गए

2010 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रभारी बने

झारखंड भाजपा के प्रभारी और उत्तराखंड में चुनाव प्रभारी

2007 में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव

2007 में छ्त्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी

2004 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

2004 में ओडिशा के देवगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए

Advertisement

2000 में ओडिशा की पल्लहारा विधानसभा सीट से चुनाव जीते

1995 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सचिव रहे

1983 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के तौर पर शुरुआत की

Advertisement
Advertisement