scorecardresearch
 

PM गंगा किनारे वाला... काशी का जनसैलाब देख मंत्रमुग्ध हो गए मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी गंगा मां की आरती में हाथ जोड़े नजर आए. लगातार हो रहे शंखनाद से माहौल और भी दिव्य और अद्भुत हो गया, उन्होंने काफी देर तक गंगा की आरती की.

Advertisement
X
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

आज अपना नामांकन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को काशी में मेगा रोड शो किया. रोड शो के बाद दशाश्वमेध घाट पर वह गंगा आरती में शामिल हुए. घाट पर उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इस दौरान नजरे सिर्फ प्रधानमंत्री पर रहीं, क्योंकि जब गंगा आरती हो रही थी तब मोदी उसमें पूरी तरह खो गए थे. और  झूम-झूम कर तालियां बजा रहे थे.

पीएम नरेंद्र मोदी गंगा मां की आरती में हाथ जोड़े नजर आए. लगातार हो रहे शंखनाद से माहौल और भी दिव्य और अद्भुत हो गया, उन्होंने काफी देर तक गंगा की आरती की.

पीएम मोदी ने गंगा की आरती के साथ ही बाकायदा पूजा भी की, उन्होंने हाथ जोड़कर गंगा मां को नमन किया. इसके बाद टीका लगाकर उन्होंने गंगा जल से आचमन किया. आचमन के बाद मोदी ने गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया, साथ ही गंगा जल ग्रहण किया.

Advertisement

मेगा रोड शो में दिखा मोदी का दम

गंगा आरती में पूजा से पहले शाम को मोदी ने मेगा रोड शो किया. काशी की जनता के प्यार को देखकर पीएम अभिभूत हो उठे. रोड शो के दौरान जनसैलाब के बीच मोदी का काफिला जहां-जहां से गुजरा उनपर फूलों की बरसात की गई.

मोदी का ये काफिला लंका, अस्सी मोड़, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर रुका. करीब 6 किलोमीटर लंबे रोड शो में प्रधानमंत्री ने रूक-रूक कर लोगों का आशीर्वाद लिया, मोदी के लिए 101 स्वागत द्वार बनाए गए.

प्रधानमंत्री जहां-जहां से गुजरे वहां फूलों की बरसात हुई और पूरे काफिले के दौरान ऐसा ही मंजर दिखा. इसके लिए करीब 25 क्विंटल फूलों का इंतजाम किया गया था.

रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने भी मोदी का भव्य स्वागत किया. काफी बड़ी संख्या में मुस्लिम मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए. पीएम ने हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया, सिर्फ यही नहीं कुछ लोगों ने मोदी की तरफ शॉल फेंकने की कोशिश की और फिर मोदी ने खुद इशारा कर शॉल मांगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement