प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा से की, जिसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखी. इस दौरान पीएम ने कहा कि अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है, जिससे श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे.
प्रधानमंत्री बोले कि जब मैं राजनीति में नहीं था, तब भी सोचता था कि यहां कुछ करना चाहिए. लेकिन ये मेरे नसीब में ही लिखा था मेरे हाथ से ही इसका काम हुआ. उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ काफी वर्षों से बंधे हुए थे, लेकिन आज इस काम से उन्हें भी मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें भक्तों को भी इससे खुशी मिलेगी.
अब मां गंगा को सीधे बाबा भोलेनाथ से जोड़ दिया गया है। अब श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे भोले बाबा के दर्शन करने आ सकेंगे : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/EvDvIFCzfw
— BJP (@BJP4India) March 8, 2019
कॉरिडोर की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कॉरिडोर को बनाने में काफी मुश्किलें आई थीं, कुछ लोगों ने झूठ भी फैलाया. लेकिन अफसरों के शानदार काम की बदौलत अब ये सच्चाई बन रही है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने भोले बाबा की सेवा में अपना योगदान दिया. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि ये स्थान ऐसा क्यों है, इसका उद्धार होना चाहिए. PM मोदी ने कहा कि ये स्थान हमेशा दुश्मनों के निशाने पर रहा है.
40 मंदिरों को कराया गया मुक्त
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब कॉरिडोर के लिए घरों को तोड़ा गया, तो करीब 40 मंदिर मुक्त कराए. लोगों ने घरों के अंदर मंदिर छुपाए हुए थे, लेकिन अब उनके दर्शन भी हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर मंदिर को घाट से जोड़ेगा, अब मां गंगा के साथ सीधे भोले बाबा को जोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास जो धाम बनेगा, उससे लोगों को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि 2014 में जो बुलावा आया था, वो इन्हीं विकास के कामों के लिए था, ये सिर्फ काशी के लोगों से नहीं बल्कि देश के लोगों से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के शुरुआती तीन साल में राज्य सरकार का सहयोग मिला होता तो आज इस काम का उद्घाटन कर देता, योगी जी के आने के बाद काम की रफ्तार बढ़ी है.