लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी महासमर की आखिरी परीक्षा आज होनी है. जब देश में अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है तो चुनावी शोर से दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ की वादियों में ध्यानमग्न हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, तो उसके बाद वह एक गुफा में ध्यान लगाने पहुंच गए. आज प्रधानमंत्री का ध्यान खत्म हुआ जिसके बाद वह बद्रीनाथ भी जाएंगे.
आज प्रधानमंत्री केदारनाथ में भी पूजा करेंगे और उसके बाद बद्रीनाथ पूजा करने जाएंगे. प्रधानमंत्री का 19 मई यानी आज का कार्यक्रम क्या है, यहां देखें...
19 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
- सुबह 7 बजे प्रधानमंत्री गुफा से निकलेंगे
- गुफा से सीधे केदारधाम मंदिर के लिए प्रस्थान.
- सुबह 8 बजे पूजा दर्शन
- सुबह 8 से 8.30 मंदिर से सेफ हाउस.
- सुबह 8.30 केदारनाथ हेलीपैड प्रस्थान.
- सुबह 9.45 बद्रीनाथ हेलीपैड पर आगमन.
- 9.55 बद्रीनाथ मंदिर आगमन.
- 10 बजे पूजा दर्शन.
- 10.50 बद्रीनाथ हेलीपेड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून.
- 11.30 दिल्ली रवाना.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री कई बार केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. शनिवार को जब पीएम केदारनाथ पहुंचे तो वहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने वहां पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री ने निर्माण कार्यों को लेकर बैठक की और उसके बाद वह करीब 2 किमी. की चढ़ाई कर एक गुफा में गए जहां पर उन्होंने ध्यान लगाया. पीएम का ये ध्यान करीब 12 घंटे से भी अधिक समय तक रहा.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें जो सामने आईं तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. कांग्रेस की ओर से भी पीएम की ध्यान साधना पर तंज कसा गया, तो कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाए.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर