scorecardresearch
 

बीरभूम में बोले पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल के विकास में 'दीदी' स्पीड ब्रेकर

पीएम ने कहा कि दो चरण के बाद तो विरोधी नकली हंसी हंस रहे थे, लेकिन तीसरे चरण के बाद अब विरोधियों ने भी कुबूल कर लिया है कि इस बार मोदी सरकार है. पहले ये मोदी को गाली देते थे, लेकिन अब ये ईवीएम को गाली दे रहे हैं. इन्होंने अभी से ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. 

Advertisement
X
विपक्षियों पर मोदी का वार
विपक्षियों पर मोदी का वार

Advertisement

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार जोर शोर से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह झारखंड के लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि एक सरकार को दोबारा सरकार बनाने के लिए जनता जागरुक है. पीएम ने कहा कि इस बार लहर नहीं ललकार है. आपकी इस ललकार ने दिल्ली की कुर्सी पर नजर गढ़ाए हुए महामिलावट के कुनबे में हड़कंप मचा है. लोहरदगा के बाद पीएम मोदी दोपहर में बीरभूम के बोलपुर पहुंचे. यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस का इतने दशकों का शासन भुगतने के बाद आपने दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी ने क्या किया? दीदी ने घुसपैठ और दादागिरी को टॉपगेयर में डाला और पश्चिम बंगाल के विकास में स्पीड ब्रेकर लगा दिया.

Advertisement

दीदी के पास अगर गुंडा तंत्र की ताकत है तो हमारे साथ लोकतंत्र की शक्ति है. ये मेरा सौभाग्य है कि आज देश ही नहीं दुनिया में, आपके इस चौकीदार का प्रचार, आपके इस सेवक का प्रचार लोग खुद घरों से बाहर निकलकर कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि पहले तीन चरणों के मतदान के बाद जो रिपोर्ट आ रही है, उससे साफ है कि दीदी का पश्चिम बंगाल में सूरज अस्त होना शुरू गया है. पीएम ने कहा कि बंगाल का कोना-कोना बोल रहा है, सिंडिकेट का सिंहासन डोल रहा है.

लोहरदगा में पीएम ने कहा कि दो चरण के बाद तो विरोधी नकली हंसी हंस रहे थे, लेकिन तीसरे चरण के बाद अब विरोधियों ने भी कुबूल कर लिया है कि इस बार मोदी सरकार है. पहले ये मोदी को गाली देते थे, लेकिन अब ये ईवीएम को गाली दे रहे हैं. इन्होंने अभी से ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. मोदी बोले कि अब ईवीएम को भी गाली खानी पड़ रही है, जब इनकी हार तय हो गई है तो बेचारी ईवीएम के नसीब में भी गाली आ गई है. विपक्ष में कुछ लोग शीशे पर PM लिख अपना चेहरा देखते थे, लेकिन अब सपने टूट गए हैं.

Advertisement

रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आतंकवाद ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. कुछ दिन पहले पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में भी आतंकियों ने भगवान ईशू की पूजा कर रहे लोगों की जान ले ली. 2014 से पहले पाकिस्तान ऐसे ही भारत में हमले करवाता था, तो कांग्रेस की सरकार रोना शुरू कर देती थी. लेकिन क्या डर-डर कर आतंकवाद लड़ा जा सकता है क्या.

लेकिन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और घर में घुसकर आतंकियों को मारा, ये ही चौकीदार की सरकार ने किया है. आज हर किसी को पता है कि अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब मिला है. हम हर भारतीय की सेवा करेंगे, चाहे वह मस्जिद जाता हो या फिर चर्च उसकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.

PM बोले कि जब विदेश में भारत की नर्सें फंस गई थीं, तो हमने ये नहीं देखा कि किसके गले में मंगलसूत्र है या फिर कौन किस धर्म से है लेकिन हमने सिर्फ भारतीय होने के नाते हर लड़की को बचाया. लेकिन कांग्रेस और उसके महामिलावटी लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले जवानों पर सवाल खड़े करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री आज बयान दे रहे हैं कि फौज में वो ही नौजवान जाते हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती. डूब मरो, डूब मरो ऐसी सोच रखने वालों. PM बोले कि विपक्ष के नेता देश के शहीदों का अपमान कर रही है. कांग्रेस के पास सिर्फ वंशवाद है और गरीब को गरीब बनाए रखने की योजनाएं हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement