प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी संसदीय सीट वाराणसी से 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत वाराणसी में दिखाने की कोशिश करेगी. पर्चा दाखिल करने से पहले पीएम का वाराणसी में रोड शो है, साथ ही वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे. वाराणसी में सबसे आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान होना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को नामांकन करने से पहले 25 अप्रैल को वाराणसी में बड़ा रोड शो करेंगे, ये रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय से लेकर कचहरी गेट तक होगा. यहां रात्रि विश्राम कर पीएम मोदी अगले दिन नामांकन करेंगे.
रोड शो के बाद 25 अप्रैल की शाम को ही पीएम मोदी गंगा आरती देखेंगे, फिर अगले दिन नामांकन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे. बता दें कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला वाराणसी दौरा होगा, इससे पहले वह काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की नींव रखने के लिए काशी पहुंचे थे.
भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि पीएम के नामांकन को सबसे बड़ा बनाया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के वक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी दिग्गज नेता मौजूद रह सकते हैं.
गौरतलब है कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार वाराणसी से चुनाव लड़ा था, तब भी बीजेपी ने मेगा रोड शो कर यहां अपनी ताकत दिखाई थी. हालांकि, उन्हें तब वाराणसी में चुनावी सभा को संबोधित करने की इजाजत नहीं मिली थी.
वाराणसी में इस बार की चुनावी जंग दिलचस्प है. क्योंकि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद वाराणसी में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, तो वहीं तमिलनाडु के किसान भी PM मोदी के खिलाफ दम भर रहे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर