scorecardresearch
 

Narsapuram Lok Sabha Chunav Result 2019: YSR कांग्रेस के रघु राम कृष्णा राजू जीते

Lok Sabha Chunav Narsapuram Result 2019 ः आंध्र प्रदेश की नरसापुरम सीट पर YSR कांग्रेस के रघु राम कृष्णा राजू ने परचम लहराया. दूसरे स्थान पर टीडीपी के वेंकट शिवा राम राजू रहे.

Advertisement
X
Narsapuram Lok Sabha Election Result 2019
Narsapuram Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

आंध्र प्रदेश की नरसापुरम सीट से YSR कांग्रेस के रघु राम कृष्णा राजू ने जीत हासिल की. उन्होंने टीडीपी के वेंकट शिवा राम राजू को 31909 वोटों से हराया. बता दें कि इस सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले गए थे. यहां कुल 81.02 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर मतदान वाले दिन EVM में खराबी की वजह से मतदाताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई. मतदाता तबतक मतदान केंद्रों पर डटे रहे, जबतक उन्होंने अपना वोट नहीं डाल लिया.

2014 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि पार्टी ने इस बार कैंडिडेट बदल दिया. बीजेपी ने इस बार नरसापुरम की जंग जीतने के लिए मणिकायला राव को मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने कानूमुरु बापीराजू को टिकट दिया था. दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
O.S.N. Candidate PartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1KANUMURU BAPIRAJUIndian National Congress13678132138101.18
2KANUMURU RAGHU RAMA KRISHNA RAJUYuvajana Sramika Rythu Congress Party442736485844759438.11
3PYDIKONDALA MANIKYALA RAOBharatiya Janata Party12118260123781.05
4V.V. SIVA RAMA RAJU (KALAVAPUDI SIVA)Telugu Desam413674201141568535.39
5YELLA VENU GOPAL RAONava Samaj Party4268242700.36
6GANJI PURNIMARepublican Party of India (A)86528670.07
7GURUGUBILLI RAMBABUMarxist Communist Party of India (United)58205820.05
8G S RAJUSamajwadi Party3459334620.29
9DASARI KRISHNA MURTHYIndia Praja Bandhu Party1600016000.14
10NALLAM SURYA CHANDRA RAOPyramid Party of India2194922030.19
11NAGABABU KONIDELAJanasena Party248675161425028921.31
12K.A.PAULPraja Shanthi Party30181930370.26
13GOTTUMUKKALA SHIVAJIIndependent1273012730.11
14NALLI RAJESHIndependent2646226480.23
15MEDAPATI VARAHALA REDDYIndependent2674326770.23
16NOTANone of the Above1203135120661.03

Total 116549189501174441

क्या कहता है सीट का इतिहास?

शुरुआती दौर में नरसापुरम लोकसभा सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI)का दबदबा रहा, 1952 और 1957 में हुए आम चुनावों में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने जीत दर्ज की, हालांकि उसके बाद से अभी तक हुए आम चुनाव में सीपीआई को जीत नहीं मिल सकी है. सीपीआई के बाद इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा. 1957 के बाद कांग्रेस ने लगातार 5 बार (1962, 1967, 1971, 1977, 1980) इस सीट पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की.

1982 में तेलुगू देशम पार्टी की स्थापना के बाद कांग्रेस का प्रभाव इस सीट पर तेजी से कम हुआ, इसी का नतीजा था कि 1984, 1989, 1991 और 1996 में टीडीपी ने लगातार 4 बार जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए 2009 में भी जीत हासिल की और कनुमुरी बापीराजु कांग्रेस की तरफ से संसद पहुंचे. इस सीट पर सबसे ज्यादा 8 बार कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement