राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने अमित शाह के गुजरात के गांधी नगर से शनिवार को अपना नामांकन करने के दौरान दिया शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल रहने पर निशाना साधा है और शिवसेना-भाजपा को एक-दूसरे के अपमान के दिन याद दिलाए.
दरअसल उद्धव ठाकरे शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर में नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ थे और उन्होंने शाह के साथ एक रैली में मंच भी साझा किया. जिसके बाद पवार ने ट्वीट किया, "वह पाला नहीं बदल सकते". राकांपा नेता ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर वोट मांगना युद्धवीर शासक की महान विरासत का अपमान है.
५ वर्ष एकमेकांना 'पटकणारे', कोथळा बाहेर काढण्याची भाषा करणारे, आज अफझलखानाच्या सेनेच्या सेनापतीचा उमेदवारी अर्ज भरण्यासाठी थेट गांधीनगर गाठतात! असले फितूर वाघ असूच शकत नाहीत. शिवसैनिक तर मुळीच नाही. शिवरायांच्या नावानं मतं मागणं म्हणजे महाराजांच्या गौरवशाली इतिहासाचा अपमान आहे.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) March 30, 2019
उन्होंने अमित शाह को लेकर शिवसेना के तीखे बयान का जिक्र किया, जिसमें शिवसेना ने शाह की तुलना बीजापुर सल्तनत के क्षत्रप "अफजल खान" से की थी, जिसे शिवाजी ने मार डाला था. साथ ही उन्होंने अमित शाह की शिवसेना को धमकी भी याद दिलाई कि भाजपा अपने सहयोगी के दुश्मन बनने पर उसे सबक भी सिखा सकती है.
गौरतलब है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन से पहले दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप लगते रहे है जहां उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने जनवरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'शिवसेना ने अपनी यात्रा में कई लहरें देखी हैं. भाजपा से उलट, शिवसेना, चुनावों के पहले राम मंदिर का मुद्दा उठा चुकी है, ताकि उनका पर्दाफाश किया जा सके जो हमेशा इसका उपयोग चुनावी मुद्दे के लिए करते हैं.
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को लंबे रोड शो के बाद गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए पहली बार नामांकन दाखिल किया. वो पहली वार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल एनडीए सरकार ही देश को सुरक्षा दे सकती है. अमित शाह के नामांकन के दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ सहयोगी पार्टियों के नेता भी शामिल थे. इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आडवाणी जी की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर