scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: नया भारत तभी बनेगा, जब नया प्रधानमंत्री मिलेगा- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव का कहना है कि गठबंधन से ऊर्जा मिली है. सभी 6 चरणों में वोटों की बरसात हुई है. गठबंधन के कारण सपा का बसपा में और बसपा का सपा में वोट ट्रांसफर हुआ है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 की जंग अब अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुकी है. आम चुनाव में 6 चरणों का मतदान हो चुका है. अब सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग होगी. हालांकि इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का इस चुनाव में यूपी से सफाया हो चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को जब नया पीएम मिलेगा, तभी नया भारत बनेगा.

टीवी टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से एक्सलुसिव बातचीत में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा 'छठे चरण के मतदान के बाद पूर्वांचल की जनता ने भरोसा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों का पूरा सफाया दिख रहा है.'

उन्होंने कहा कि गठबंधन से ऊर्जा मिली है. सभी 6 चरणों में वोटों की बरसात हुई है. गठबंधन के कारण सपा का बसपा में और बसपा का सपा में वोट ट्रांसफर हुआ है. अखिलेश ने कहा कि देश नया पीएम चाहता है. पुराने पीएम ने नोटबंदी, जीएसटी और सीमा के मुद्दों पर असफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि नया भारत तभी बनेगा, जब देश को नया पीएम मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद 23 तारीख को गठबंधन मिलकर तय करेगा कि पीएम कौन होगा.

Advertisement

क्या मायावती अगली पीएम बन सकती है, इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने साफ-साफ जवाब तो नहीं दिया लेकिन उनका कहना था कि उन्हें अनुभव है, यूपी की सीएम भी वो कई बार रही हैं. खुशी होगी कि देश का अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से बने. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को होगी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement