scorecardresearch
 

नितिन गडकरी के बयान पर सियासी उबाल, ओवैसी बोले- दिखा रहे हैं मोदी को आईना

महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है.

Advertisement
X
एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.
एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

Advertisement

अपने बयानों के कारण इन दिनों सुर्खियों में रह रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र में एक और बड़ा बयान दिया. एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि 'सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं, मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, जो भी बोलता हूं वह डंके की चोट पर बोलता हूं.' इस कार्यक्रम के दौरान ही नितिन गडकरी ने फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को बीजेपी में शामिल कराया है.

नितिन गडकरी ने कहा कि गोवा में माण्डवी नदी पर 850 करोड़ की लागत से 5.1 किमी लम्बे नवनिर्मित फोर-लेन, केबल स्टे ब्रिज का निर्माण किया गया है. यह नार्थ और साऊथ गोवा से आने-जाने वाले यातायात में सुधार लाएगा. पणजी को बंगलुरु से पोंडा मार्ग और पुराने गोवा, मुंबई से आने वाले यातायात को सुविधा प्रदान करेगा. मुझे खुशी है कि इसका निर्माण 27 जुलाई 2014 को शुरू हुआ और दिसम्बर 2018 में पूरा किया गया.

Advertisement

ओवैसी बोले- गडकरी दिखा रहे हैं मोदी को आईना

मोदी कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा, '@PMOIndia सर @nitin_gadkari आपको आईना दिखा रहे हैं और वो भी बड़ी चालाकी से'

अच्छे दिन होते ही नहीं हैं

इससे पहले नितिन गडकरी ने बीजेपी के अच्छे दिन के स्लोगन पर भी सवाल उठाया था. आजतक के ही एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा था कि अच्छे दिन होते ही नहीं हैं, यह तो मानने वाले पर निर्भर करते हैं. वहीं, शनिवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम नितिन गडकरी ने कहा था कि 10 लाख करोड़ से ज्यादा का काम मैंने कराया, लेकिन कोई एक रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है. उन्होंने कहा था कि मैं घोषणा हवा में नहीं करता, जो बोलता हूं डंके की चोट पर करके दिखाता हूं.

जब गडकरी ने कहा- अप्रैल फूल नहीं बना रहा

शनिवार को गडकरी ने कहा कि दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस हाईवे निर्माण का काम अंतिम चरण में है. 1 अप्रैल से 14 लेन की यह सड़क आपको समर्पित कर दी जाएगी. अप्रैल फूल नहीं बना रहा हूं. 1 अप्रैल से आप दिल्ली से मेरठ केवल 40 मिनट में जाएंगे.

Advertisement
Advertisement