पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से एक नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे कल से लापता है. वो बिरापदास पाल चौधरी पोलिटेक्निक कॉलेज में चुनावी ड्यूटी पर थे, लेकिन वो अचानक लापता हो गए. यह खबर सामने आने के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे की चुनावी ड्यूटी पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के बिरापदास पाल चौधरी पोलिटेक्निक कॉलेज में लगी थी.
लंच के बाद वो अचानक कहीं गायब हो गए. उनके साथियों को लगा कि अर्नब आसपास गांव में होंगे. इसलिए उस वक्त लोगों ने उनकी तलाश नहीं की. फिर कुछ घंटे बीतने के बाद उनके साथियों को शक हुआ तो उन्होंने अर्नब की तलाश करना शुरू की. लेकिन अर्नब नहीं मिले. आखिर में उनके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी गई.
बताया जा रहा है कि नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे की गाड़ी भी बिरापदास पाल चौधरी पोलिटेक्निक कॉलेज में ही खड़ी है. पुलिस को शक है कि कहीं उन्हें अगवा ना कर लिया हो. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस इस मामले को लेकर अब तक आसपास के गांवों में तलाशी ले चुकी है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिला है.
ईवीएम मशीनों के इंचार्ज थे अर्नब
बताया जा रहा है कि नोडल इलेक्शन अधिकारी अर्नब रे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के इंचार्ज थे. लेकिन उनके संदिग्ध रूप से गायब होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने उनकी गाड़ी की भी तलाशी ली लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिएसब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर