दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर सीट पर वोटिंग के दौरान ‘नमो फूड पैकेट’ बांटे जाने मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में मतदान के दौरान ‘नमो फूड’ पैकेट बांटे जाने की खबर सोशल मीडिया में छाई है. खबर है कि नोएडा 15ए के जिस पोलिंग बूथ पर गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा ने वोट डाला, उस पोलिंग बूथ पर पुलिस की गाड़ी से पोलिंग अधिकारियों को नमो फूड बांटा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर कई यूजर्स ने वीडियो के साथ ‘नमो फूड पैकेट’ को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने नमो फूड बांटे जाने के मामले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.So I’m reporting from outside sector 15A Noida/ Gautam Buddha Nagar, food platters sent inside poll booth with ‘NaMo Food’ cover on it. Many voters standing in the queue raised an eyebrow at it if it’s allowed while voting is on, if it’s a poll code violation. @dr_maheshsharma ? pic.twitter.com/AoWp4hpWEh
— Samia Kapoor (@iSamiakapoor) April 11, 2019
तो वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने @secular_arrow हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक सफेद रंग अर्टिगा कार में कुछ नमो फूड पैकेट रखे हुए हैं, इस कार में कुछ पुलिसकर्मी भी बैठे दिखाई दे रहे हैं.
After Namo Chai
NAMO Cap
NAMO Merchandise
Namo TV
It is time for Namo food packete
That too in polling team's car pic.twitter.com/f6peG72xER
— Atul (@secular_arrow) April 11, 2019
Ok! So, NaMo food packets at play in Noida now! pic.twitter.com/HnI7oUKblT
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 11, 2019
नमो फूड बांटे जाने के मामले पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट कर इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया. उसने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
Dear @ECISVEEP
You have a long list of MCC violations to take actions against.
Here is one more.
Ghaziabad goes to polling today and why exactly is @Uppolice distributing food packets with Namo? https://t.co/Psydcej6aq
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) April 11, 2019
वहीं गौतम बुद्ध नगर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के पोलिंग अधिकारियों को नमो फूड बांटे जाने से इनकार किया है. एसएसपी ने कहा, ‘कुछ लोगों के द्वारा यह बात झूठी फैलाई गई कि गौतमबुद्ध नगर में कुछ पुलिस जवानों को नमो फूड पैकेट बांटे गए और ये किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा वितरित किए गए. ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये बिल्कल गलत किसी ने तथ्य पेश किए हैं.’
➡️आज दिनांक 11-04-2019 को नमो फूड वाली खबर के संबंध में @sspnoida द्वारा दी गयी बाइट #NoidaPolice @Uppolice @igrangemeerut @adgzonemeerut @ceoup @dgpup pic.twitter.com/LMf9yNrwaQ
— NOIDA POLICE (@noidapolice) April 11, 2019
एसएसपी ने आगे बताया, 'नमो फूड नोएडा में एक खाद्य साम्रगी की शॉप है, जोकि कोई अभी की शॉप नहीं है, सालों पुरानी शॉप है. वहां से लोकल थाने ने कुछ फूड पैकेट बांटने के लिए थे ताकि पुलिसबल के जवानों को खाना दिया जा सके. ये किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा नहीं दिया गया है. मैं इसका खंडन करता हूं. यह केवल माहौल बिगाड़ने के लिए अफवाह फैलाई गई है. नमो फूड मामले से किसी राजनीतिक दल का कोई लेना देना नहीं है.’
नमो फूड पैकेट विवाद पर EC का बयान
चुनाव आयोग ने नोएडा में नमो फूड पैकेट बांटे जाने के विवाद पर कहा कि नमो फूड बेचने वाली की कंपनी कई साल पुरानी है. कंपनी ने नमो नाम को रजिस्टर कराया था.
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता की किस्मत दांव पर लगी है. कांग्रेस ने अरविंद कुमार सिंह को जबकि सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने यहां बसपा के सतवीर को संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस संसदीय क्षेत्र से दो निर्दलीय सहित कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर