राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का जलवा बरकरार रहा, उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को हरा दिया है. देखिए किसको कितने वोट मिले.
किसको कितने वोट मिले
कब और कितनी हुई वोटिंग
इस सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 63.66 फीसदी वोटिंग हुई जबकि 2014 में इस सीट पर 67.12 प्रतिशत वोट डाले गए थे.
कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार
इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवार किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला. बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मैदान में उतरे तो वहीं आप ने यहां से दिलीप पांडे पर दांव खेला वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मैदान में उतरीं.
Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट
2014 का जनादेश
2014 के आम चुनावों में बीजेपी ने राजधानी की सभी सात संसदीय सीटों पर जीत हासिल की. इस जीत से बीजेपी को दिल्ली में काफी ताकत मिली. वहीं, लंबे वक्त से देश की सत्ता में काबिज कांग्रेस को झटका देते हुए आम आदमी पार्टी ने अच्छी बढ़त बनाई.
बीजेपी की टिकट पर लड़े और जीते मनोज तिवारी को 5,96,125 (45.25%) वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिस्पर्धी आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को 4,52,041(34.31%) वोट मिले.कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल महज 2,14,792(16.31%) वोटों पर सिमट गए.
सामाजिक ताना-बाना
उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस बार फाइट पूर्वांचली वोटों को लेकर है. तीनों ही दलों ने पूर्वांचली वोटरों की ताकत को देखते हुए यहां से यूपी-बिहार के उम्मीदवारों को उतारा है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में शामिल 10 विधानसभा क्षेत्रों में बुराड़ी, रोहताश नगर, बाबरपुर, तिमारपुर, सीलमपुर, गोकलपुर, सीमापुरी, घोंडा, मुस्तफाबाद और करवाल नगर शामिल हैं. इनमें से सीमापुरी और गोकलपुर के क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. भारत की 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक 2,241,624 लोगों की आबादी के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है.
सीट का इतिहास
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2009 में पहला लोकसभा (सामान्य) चुनाव लड़ा गया. यह दिल्ली जिले में स्थित है, जो 1997 में स्थापित किया गया था. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. साल 2009 के आम चुनावों में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल ने 518191(59.3%) वोटों के साथ जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी के बैंकुठ लाल शर्मा 295948(33.71%) वोटों के साथ दूसरे पायदान पर रहे. बीएसपी के हाजी दिलशाद महज 44111(5.02%) वोट पाकर तीसरे पायदान पर रहे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर