ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक राज्य में दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पटनायक बिजेपुर और अपने गृह क्षेत्र हिन्जिली से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
पटनायक ने सोमवार को बीजद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें लोकसभा की 21 सीटों में से नौ सीटों और विधानसभा की 147 सीटों में से 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया.
Odisha Chief Minister and Biju Janata Dal (BJD) leader Naveen Patnaik announces candidates for 9 Parliamentary Constituencies and 54 Assembly Constituencies for upcoming elections in the state. pic.twitter.com/TG0VNVzhZx
— ANI (@ANI) March 18, 2019
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गंजाम जिले की हिन्जिली और पश्चिम ओडिशा के बारगढ़ जिले की बिजेपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटों और 147 विधानसभा सीटों पर चार चरण में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होगा. हिन्जिली और बिजेपुर में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.
गौरतलब है कि नवीन पटनायक दक्षिण ओडिशा में हिन्जिली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. नवीन पटनायक ओडिशा में वर्ष 2000 से लगातार मुख्यमंत्री चुने जा रहे हैं.