scorecardresearch
 

Exit Poll: ओडिशा में नवीन पटनायक की बत्ती गुल, खिल सकता है कमल ही कमल

सीएम नवीन पटनायक की पार्टी लोकसभा चुनाव में 2-6 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. राज्य में बात अगर कांग्रेस की करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. इसका मतलब यह भी है कि इस तटवर्ती राज्य में कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल हो सकता है.

Advertisement
X
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में तटवर्ती राज्य ओडिशा में बीजेपी की सुनामी आती दिख रही है.  एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में लोगों ने पीएम मोदी के वादों पर भरोसा किया है और बीजेपी 15-19 सीटें जीतती नजर आ रही है.

वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) को भारी नुकसान होता दिख रहा है. सीएम नवीन पटनायक की पार्टी लोकसभा चुनाव में 2-6 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. राज्य में बात अगर कांग्रेस की करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. इसका मतलब यह भी है कि इस तटवर्ती राज्य में कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल हो सकता है.

Advertisement

सबसे विश्वसनीय और तेज एग्जिट पोल LIVE देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

वहीं अगर ओडिशा के एग्जिट पोल के इन आंकड़ों की तुलना बीते लोकसभा चुनाव (2014) से करें तो बीजेडी को बीते लोकसभा चुनाव में 20 सीटें मिली थी. अगर 2014 के ही विधानसभा चुनाव के आंकड़ों को लोकसभा चुनाव के परिणाम में तब्दील करें तो बीजेडी को 21 सीटें मिलनी चाहिए थी लेकिन बीजेपी ने वहां सत्ताधारी पार्टी के मुकाबले भारी बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें- Delhi, Pujnab, Haryana Exit Poll LIVE: दिल्ली-हरियाणा में बीजेपी को बंपर बढ़त

ओडिशा में किसे कितना वोट शेयर

आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक अगर ओडिशा में राजनीतिक पार्टियों के बीच वोट शेयर को देखें तो बीजेडी को 38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है जबकि बीजेपी के खाते में 45 फीसदी वोट जाने का अनुमान है. वहीं राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस को 12 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं और अन्य के खाते में पांच फीसदी वोट जाता दिख रहा है.

अब अगर इस एग्जिट पोल के आंकड़ों की तुलना ओडिशा में बीते लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव (2014) से करें तो राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी को 45 फीसदी वोट शेयर मिले थे और विधानसभा चुनाव के आकंड़ों को अगर लोकसभा चुनाव के परिणाम में तब्दील करें तो यह करीब 43 फीसदी के करीब होता है.

Advertisement

वहीं बीजेपी को बीते लोकसभा चुनाव में ओडिशा में 22 फीसदी वोट मिले थे और इसे वहां के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से तुलना करें तो यह करीब 18 फीसदी वोट शेयर के आसपास बैठता है.

यह भी पढ़ें- EXIT POLL RESULT: राजस्थान फिर बोला बम-बम मोदी, कांग्रेस पूरी तरह साफ!

आजतक-एक्सिस माई इंडिया का देश में सबसे बड़ा और भरोसेमंद एग्जिट पोल

आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे विश्वसनीय एग्जिट पोल होता है. हमारा 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहा है यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है. आज शाम 4 बजे आने वाले एग्जिट पोल को देश के सभी 542 सीटों पर 7 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है. साल 2014 के एग्जिट पोल के मुकाबले इस बार 20 गुना ज्यादा सैंपल साइज लिया गया है.

Advertisement
Advertisement