भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं 147 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 2014 में बीजद के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बालभद्र माझी और बैजयंत पांडा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.
ये दोनों नेता इस महीने के शुरू में भाजपा में शामिल हुए थे. पांडा को केंद्रपाड़ा से टिकट दिया गया है, तो वहीं माझी नबरंगपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुअल ओराम को सुरंदगढ़ लोकसभा सीट से फिर से टिकट दिया है.
ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति CEC) की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद पार्टी ने सूची जारी की. भाजपा ने उन कई उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है, जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद या कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 185 नामों के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने पहली सूची में 20 राज्यों के 185 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. जारी सूची में एक बड़ा फेरबदल सामने आया है. गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी की जगह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि 91 साल के आडवाणी गांधीनगर से 6 बार सांसद रहे हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है. ईरानी को इस सीट से 2014 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ऐसे में जीत की दावेदारी के लिए इनके बीच मुकाबला कड़ा होगा.