scorecardresearch
 

कोरापुट में बोले PM मोदी- ओडिशा को विकास के पथ पर ले जाएगी सरकार

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष की ओर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. ओडिशा के कोरापुट जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जनता जर्नादन का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है. भगवा पार्टी ओडिशा के लोगों की आकांक्षाएं पूरी करेगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष की ओर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के कोरापुट जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जनता जर्नादन का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है. भगवा पार्टी ओडिशा के लोगों की आकांक्षाएं पूरी करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आप लोगों तक विकास की पंचधारा पहुंचे यानि बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन को सुनवाई, इसके लिए मैंने पूरा प्रयास किया है. मोदी पूर्वी भारत में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए शुक्रवार को कोरापुट जिले के दौरे पर हैं. उनका दो अप्रैल को ओडिशा के ही कालाहांडी में एक अन्य चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है.

Advertisement

ओड़िशा के कोरापुट और कालाहांडी में मतदान पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा. इसके साथ ही ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में 21 लोकसभा सीटों और 147 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

'पूरी निष्ठा से की सेवा'

मोदी ने कहा, '2014 में जब ओडिशा आया था तो कहा था कि पूरी ईमानदारी से पूरी निष्ठा से आपकी सेवा करने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा. आपके प्रधानसेवक के तौर पर आपकी सेवा में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ओडिशा को तेजी से विकास के पथ पर आगे ले जाएगी. डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड में ओडिशा को लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन अभी तक यहां की सरकार सिर्फ 1 हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. क्या ऐसी सरकार जो आपके पैसे को तिजोरी में बंद करके बैठ गई है, उसे जाना चाहिए या नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत देश के जिन 12 करोड़ किसानों को हम सीधी मदद बैंक खाते में दे रहे हैं, उनमें से ओडिशा का एक भी किसान नहीं है क्योंकि यहां की सरकार किसानों के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई है. आपके इस चौकीदार ने आदिवासियों के लिए एक और नई व्यवस्था की शुरुआत की है, यहां से जो खनिज निकलता है उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगाना सुनिश्चित किया है.

Advertisement

उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो खेल इन्होंने आपके स्वास्थ्य के साथ किया, वही खेल ये किसानों के साथ भी कर रहे हैं. आज तक इन्होंने यहां 'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना लागू नहीं की है. जिस कारण यहां के एक भी किसान को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. यहां की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ से भी अभी तक ओडिशा की जनता को दूर रखा है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देशभर की बड़ी पंचायतों में अस्पताल खोलने पर काम कर रही है. देशभर में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं. गांव-गांव में बच्चों और प्रसूता माताओं को टीके लगाने का काम हमने तेज किया है. कोरापुट में तो ऐसी घटनाएं भी देश ने देखी हैं कि इलाज के तो मिला ही नहीं बल्कि मृत्यु के बाद भी अपमानित होना पड़ा है. आपका ये चौकीदार ऐसी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए दिन-रात काम कर रहा है.

बिचौलिए और दलाल को फायदा

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बीते 7 दशकों में जिन्होंने यहां सरकारें चलाई हैं. उन्होंने ओडिशा को गरीबी और भुखमरी के अलावा क्या दिया? गरीबों और आदिवासियों के नाम पर योजनाएं बनती हैं लेकिन बिचौलिए और दलाल उसका फायदा लूट ले जाते हैं, और असली लाभार्थी हाथ मलता रह जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ओडिशा मजबूत तभी बनेगा जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, यहां का नौजवान, आगे बढ़ेगा, जब यहां और केंद्र में, दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी. 2019 का चुनाव सिर्फ एक सांसद और विधायक का चुनाव नहीं है, ये चुनाव केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है.

नए भारत के निर्माण का चुनाव

ये आने वाले 5 वर्षों में नए ओडिशा और नए भारत के निर्माण का चुनाव है. आपको तय करना है कि जो सरकारें नक्सली हिंसा पर काबू नहीं पा सकतीं, जो उसके आगे कमजोर नजर आती हैं, उन्हें क्या सजा देनी है, आपको ये तय करना है कि निर्णय करने वाली सरकार चाहिए या सिर्फ नारे देने वाली सरकार मतदान के दिन जब आप पोलिंग बूथ जाएंगे तो एक स्पष्ट मन बनाकर जाइएगा.

उन्होंने ओड़िशा की जनता से अपील की हैं कि आपको ये तय करना है कि आतंक के ठिकानों में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए, या फिर घबराकर बैठ जाने वाली सरकार दो दिन पहले ही, ओडिशा एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना है, जिसने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया है. भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम हो गया हैं. ओडिशा के लोगों को इस बार केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली सरकार बीजेपी को वोट देना है.

Advertisement

इससे पहले टि्वटर पर उड़िया भाषा में लिखे एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजद लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही जबकि कांग्रेस विश्वसनीय विपक्ष के रूप में उभर नहीं पायी. मोदी ने ट्वीट किया, 'ओडिशा अच्छी सरकार का हकदार है और बीजेपी यह देगी.


Advertisement
Advertisement