scorecardresearch
 

योगी आदित्यनाथ बोले- सिर्फ हौवा है सपा-बसपा का गठबंधन, UP में प्रियंका का कोई असर नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के राजनीति में एंट्री पर निशाना साधा है. योगी ने शनिवार को  कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में प्रवेश से लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं पर राज्य में कोई असर नहीं पडे़गा.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-इंडिया टुडे)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-इंडिया टुडे)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में एंट्री पर निशाना साधा है. योगी ने शनिवार को कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में प्रवेश की वजह से लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं पर राज्य में कोई असर नहीं पडे़गा.

योगी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इंटरव्यू के दौरान कहा, ''कांग्रेस ने प्रियंका को इस बार पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. पूर्व में भी वह कांग्रेस के लिए प्रचार कर चुकी हैं और इसलिए इस बार भी इससे भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.'' 

सपा-बसपा गठबंधन सिर्फ हौवा

सपा-बसपा गठबंधन पर जब उनसे सवाल पूछा गया कि गठबंधन से भाजपा की संभावनाओं पर कितना असर पड़ सकता है तो उन्होंने जवाब दिया कि नया-नया बना सपा-बसपा गठबंधन पहले ही विवादों में उलझ गया है. यह गठबंधन कुछ और नहीं बल्कि 'हौवा' है. ऐसा माना जा सकता है कि उनका इशारा सपा—बसपा में कुछ सीटों को लेकर हो रहे मनमुटाव की खबरों को लेकर था.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने एयर स्ट्राइक, राम मंदिर और गो हत्या जैसे मुद्दों पर किए गए तमाम सवालों का भी जवाब दिया. गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर 46 वर्षीय योगी ने कहा कि आम चुनाव राष्ट्रीय स्तर के होते हैं, जहां राज्य स्तर के स्थानीय मुद्दों का कम ही असर होता है. उन्होंने कहा कि जनता उसी व्यक्ति और पार्टी को वोट देती है, जिसके हाथ में देश सुरक्षित और समृद्ध है. वोटरों को इस बारे में भलीभांति पता है.

मोदी ने उठाए मजबूत कदम

योगी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान चुनाव भाजपा को ही स्वर्णिम अवसर देंगे और पार्टी विजय पताका फहराएगी. नियंत्रण रेखा पर एयर स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश हित में जहां कहीं भी आवश्यकता पड़ी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेबाक कदम उठाया है.

उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले में जो भी दोषी थे, भारत ने उन सभी का सफाया कर दिया है और भारत उन देशों की कतार में खड़ा हो गया, जो अपने दुश्मनों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं. उन्होंने भारत के इस कदम को एक कुशल और सक्षम नेतृत्व का परिचायक बताया है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने पूर्वोत्तर में म्यांमार सीमा उग्रवादियों के ठिकाने नष्ट करने के साथ शुरुआत की थी. उसके बाद उरी हमले के परिप्रेक्ष्य में कड़े कदम उठाए, नियंत्रण रेखा पर स्थित आतंकी ठिकानों का एक बार में सफाया कर दिया.

Advertisement
Advertisement