लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा नए-नए नारे गढ़े जा रहे हैं. ज्यादातर नारे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गढ़े जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के 'चौकीदार चोर है' के नारे के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पीएम मोदी के खिलाफ नया नारा गढ़ा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नया दिया है.
उमर अब्दुल्ला का नया चुनावी नारा है, 'चौकीदार फेल है.' उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मोदी हर मोर्चे पर असफल रहे हैं. चाहे मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का हो या अर्थव्यवस्था का हो मोदी हर मोर्चे पर फेल हैं. उरी, पठानकोट और सुंजवान हमला चौकीदारी करते वक्त हुआ है.'
उमर अब्दुल्ला ने कथित तौर पर सेना द्वारा एसडीएम को पीटने की घटना की आलोचना की है. अब्दुल्ला ने सेना की ओर से हाईवे ब्लॉकिंग के फैसले को तनाशाहीपूर्ण रवैया बताया है. नेशनल कॉनफ्रेंस इस मुद्दे को राज्यपाल के सामने कई बार उठा चुकी है.
हालांकि विपक्ष के आरोपों-प्रत्यारोपों के खिलाफ बीजेपी की टीम बेहद मजबूती से खड़ी है. जब कांग्रेस ने चौकीदार चोर है का नारा दिया, बीजेपी ने तत्काल ही नया नारा बना दिया चौकीदार प्योर है.
बीजेपी का जवाब यहीं नहीं थमा, राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत अपने नाम के आगे 'चौकीदार' नाम जोड़ दिया. सोशल मीडिया पर चौकीदार के समर्थन में कई वीडियोज बनाए गए जिसे प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी शेयर किया.
This is how much Modi ji believes what he says. Look how happy he is to seal an alliance with one of the families he wants to rid J&K politics of. pic.twitter.com/SFtdXJjbhI
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 14, 2019
बता दें उमर अब्दुल्ला का नाम उन नेताओं में शामिल है जो ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं. मोदी की हर रैली के खिलाफ अक्सर उमर अब्दु्ल्ला प्रमुखता से ट्वीट करते रहते हैं.
पीएम मोदी की कठुआ में एक रैली के दौरान वंशवाद पर हमला बोलने के खिलाफ भी उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट किया था- 'मोदी जी कहते हैं- हमें इन दोनों राजनीतिक परिवारों (अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार) से जम्मू-कश्मीर को छुटकारा दिलाना है. लेकिन साल 2014 में बीजेपी ने मुफ्ती परिवार के एक नहीं, बल्कि 2 सदस्यों को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनवाया. अब 2019 में मोदी कह रहे हैं, ‘हमें इन दोनों राजनीतिक परिवारों से जम्मू-कश्मीर छुटकारा पाना होगा. एक और जुमला मोदी जी का!'
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी मुफ्ती मोहम्मद सईद को गले लगाते हुए मुस्कराते हुए दिख रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में लिखा, ‘मोदीजी जो कहते हैं उस पर कितना विश्वास करते हैं. वह उन परिवारों में से एक के साथ गठबंधन करके कितना खुश दिख रहे हैं, जो वह जम्मू-कश्मीर की राजनीति से छुटकारा पाना चाहता है.’
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर