scorecardresearch
 

PM मोदी की रैली के पास पकौड़ा बेचने पर 12 स्टूडेंट हिरासत में लिए गए

चंडीगढ़ में पुलिस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल के नजदीक मोदी पकौड़ा बेच रहे करीब 12 स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

चंडीगढ़ में पुलिस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल के नजदीक 'मोदी पकौड़ा' बेच रहे करीब 12 स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया. सेक्टर 34 थाना प्रभारी बलदेव कुमार ने बताया कि हमने एहतियातन 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया. हालांकि, रैली खत्म होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

सभी 12 स्टूडेंट, बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में पीएम मोदी की एक रैली के स्थान के नजदीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अपनी डिग्री इंजीनियरिंग, बीए और एलएलबी के नाम वाले पकौड़े बेच रहे थे. किरण खेर, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के खिलाफ चंडीगढ़ सीट से मैदान में हैं. यहां 19 मई को मतदान होना है.

पकौड़ा भेज रहे स्टूडेंट्स ने कहा कि हम यहां पकौड़ा योजना के तहत हमें नये रोजगार देने के लिए मोदीजी का स्वागत करने के लिए आए हैं. हम मोदी रैली में पकौड़ा बेचना चाहते हैं ताकि, वह जान सकें कि शिक्षित युवा के लिए पकौड़ा बेचना कितना महान है.

Advertisement

बता दें, पिछले साल जनवरी में रोजगार के सवाल पर पीएम मोदी ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रूपया कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement