केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को जमुई सीट से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा. चिराग पासवान 2014 में पहली बार जमुई से सांसद बने थे. पर्चा भरने के बाद चिराग पासवान चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त देखें. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि पिछले 5 सालों में उन्होंने जमुई में जो भी विकास के कार्य किए हैं, उसके बाद उन्हें विश्वास है कि उन्हें दोबारा जनता चुनाव में जीत दिलाएगी.
जमुई से पर्चा भरने के दौरान चिराग पासवान के साथ उनके पिता रामविलास भी साथ थे. रामविलास पासवान ने कहा कि 2019 चुनाव नतीजे आने के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. रामविलास पासवान ने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2024 तक देश में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है, और ऐसे में अगर कोई विपक्षी दल का नेता सोच रहा है कि वह प्रधानमंत्री बन सकता है तो यह उनके लिए बेईमानी होगी.
गौरतलब है कि रामविलास पासवान इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और इसी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह चुनावी राजनीति से अपना नाता तोड़ चुके हैं. हाजीपुर सीट से कई बार सांसद चुने गए रामविलास पासवान ने कहा कि ने 50 सालों से वह यहां की जनता की सेवा करते आए हैं, और अब आगे चिराग के हाथों में पार्टी की बागडोर होगी.
देश में चौकीदार को लेकर जो राजनीति गरमाई हुई है उसको लेकर भी रामविलास पासवान ने इशारों-इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि ''उन्हें अगर किसी को गाली देनी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे सकते हैं. मगर पूरे चौकीदार समाज को अपमानित करना गलत है.''
रामविलास पासवान ने मोदी के खिलाफ तैयार हुए महागठबंधन को लेकर भी तंज कसा और कहा कि ''महागठबंधन में समाजवादी पार्टी के एक वक्त मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव को बाहर फेंक दिया गया है. रामविलास जिन्हें मौसम वैज्ञानिक भी कहा जाता है उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से भविष्यवाणी की और कहा कि इस बार एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटें आएंगी.''
जमुई संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार लोजपा नेता चिराग पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं महागठबंधन की तरफ से रालोसपा उम्मीदवार भूदेव चौनरी ने नामांकन दाखिल किया.