पटना साहिब सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद जीत गए हैं. प्रसाद ने 2,84,657 वोटों से जीत दर्ज की है. रविशंकर प्रसाद को कुल 6,07,506 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को 3,2,849 मत प्राप्त हुए हैं.
2008 तक पटना में एक ही संसदीय सीट हुआ करती थी लेकिन उसी साल परिसीमन के बाद यहां दो सीटें बनाई गईं. इनमें एक है पटना साहिब और दूसरा पाटलिपुत्र.
Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में 5 पार्टियों का महागठबंधन, लेकिन 2 सीटों के लालेकब और कितनी हुई वोटिंग
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर 19 मई को सातवें चरण में वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर कुल 43.10 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई. इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,641,976 वोटर हैं जिनमें 732,059 महिला और 909,917 पुरुष हैं.
प्रमुख उम्मीदवार
इस सीट से कांग्रेस की ओर से बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार थे, जिन्होंने 2014 में इस सीट से बतौर भाजपा उम्मीदवार जीत दर्ज की थी. उनका मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से था. पटना साहिब सीट से 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.
2014 का चुनाव
2014 के चुनाव में पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल सिंह को हराया था. सिन्हा को 485,905 वोट मिले जबकि कुणाल सिंह को 220,100 वोट. सिन्हा को 55.04 प्रतिशत वोट मिले थे और कुणाल सिंह को 24.93 प्रतिशत.
सामाजिक ताना-बाना
इस सीट पर 17.09 प्रतिशत यादव, 6.69 प्रतिशत मुस्लिम, 12.21 प्रतिशत सवर्ण, 9.41 प्रतिशत बनिया और 7.95 प्रतिशत कुर्मी वोटर हैं. साल 2011 में पटना सिटी में साक्षरता दर 83.37 प्रतिशत थी. इसमें से पुरुष साक्षरता दर 87.35 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 78.89 प्रतिशत है.
सीट का इतिहास
2009 में भी इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी के टिकट पर जीत मिली थी. उन्हें 316,549 वोट मिले थे. उन्होंने आरजेडी के विजय कुमार को मात दी थी, जिन्हें 149,779 वोट हासिल हुए थे. बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस प्रत्याशी शेखर सुमन को महज 61,308 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर