scorecardresearch
 

पटना साहिब संसदीय सीट पर 43.10 फीसदी वोटिंग दर्ज

2014 के चुनाव में पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल सिंह को हराया. सिन्हा को 485,905 वोट मिले जबकि कुणाल सिंह को 220,100 वोट. सिन्हा को 55.04 प्रतिशत वोट मिले थे और कुणाल सिंह को 24.93 प्रतिशत.

Advertisement
X
मतदान की फाइल फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव)
मतदान की फाइल फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

बिहार की पटना साहिब सीट पर रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. यहां पर सातवें और आखिरी चरण के तहत लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पटना साहिब संसदीय सीट पर कुल 43.10 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई. अंतिम चरण की वोटिंग के तहत देश में कुल 64.77 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं बिहार में कुल 53.36 फीसदी वोट पड़े.

इस बार 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है, तो कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं. सिन्हा पहले बीजेपी में ही थे लेकिन पार्टी से नाराजगी के चलते उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला. इन्ही दोनों उम्मीदवारों में लड़ाई है.

इससे पहले 2009 के चुनाव में 33.66 प्रतिशत और 2014 के चुनाव में 44.96 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 2008 तक पटना में एक ही संसदीय सीट हुआ करती थी लेकिन उसी साल परिसीमन के बाद यहां दो सीटें बनाई गईं. इनमें एक है पटना साहिब और दूसरा पाटलीपुत्र. इसे खास सीट माना जाता है क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा यहीं से सांसद हैं. उन्हीं की तरह एक और फिल्म अभिनेता शेखर सुमन भी कभी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं.

पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1,641,976 वोटर हैं जिनमें 732,059 महिला और 909,917 पुरुष हैं. बीजेपी और कांग्रेस के लिए पटना साहिब सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. इस सीट का महत्व हमेशा रहा है लेकिन पिछला चुनाव खास था क्योंकि यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जहां अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में थे तो कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुणाल सिंह को मैदान में उतारा. वर्ष 2008 से अस्तित्व में आई पटना साहिब सीट 2009 के चुनाव में भी शत्रुघ्न सिन्हा और टेलीविजन के मशहूर कलाकार शेखर सुमन के बीच मुकाबले की वजह से चर्चित हुई थी. सिन्हा ने 2014 में कुणाल सिंह को और 2009 में आरजेडी प्रत्याशी विजय कुमार को हराया था.

Advertisement

2014 के चुनाव में पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल सिंह को हराया. सिन्हा को 485,905 वोट मिले जबकि कुणाल सिंह को 220,100 वोट. सिन्हा को 55.04 प्रतिशत वोट मिले थे और कुणाल सिंह को 24.93 प्रतिशत. हालांकि बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा को पिछले चुनाव की तुलना में 2014 में वोट शेयर 2.26 प्रतिशत तक घट गए लेकिन कांग्रेस का वोट शेयर 13.83 प्रतिशत बढ़ गया. यहां तीसरे स्थान पर जेडीयू के डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा रहे थे जिन्हें 91,024 वोट मिले. चौथे स्थान पर आम आदमी पार्टी की परवीन अमानुल्ला रहीं और पांचवें स्थान पर सपा के उमेश कुमार. इस चुनाव में नोटा के तहत 7,727 वोट दर्ज हुए. इस साल बीजेपी ने अपनी सीट बरकरार रखी. इस बार उन्हें बीजेपी से टिकट न मिलने पर वे कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement