भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म को बैन किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने अब ममता बनर्जी की बायोपिक फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगा दी है. ममता बनर्जी की बायोपिक फिल्म 'बाघिनी' के बारे में चुनाव आयोग का कहना है कि इसने CBFC से सर्टिफिकेट नहीं लिया है. सेंसर बोर्ड ने तीन वेबसाइट्स से फिल्म का ट्रेलर हटाने के लिए कहा है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के CEO से रिपोर्ट मांगी है.
रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग बायोपिक को देखेगा. चुनाव आयोग ने फिल्म का ट्रेलर दिखा रही तीनों वेबसाइट्स से आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने की बात भी कही है. आयोग ने कहा कि फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन से पास नहीं किया गया है और बावजूद इसके इसका ट्रेलर दिखाया जा रहा था. इस बारे में आयोग को शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई हुई है.
View this post on Instagram
बता दें कि 10 अप्रैल को जारी किए गए अपने आदेश में चुनाव आयोग ने कहा था कि कोई भी बायोपिक फिल्म जो किसी राजनीतिक दल या राजनेता का गुणगान करती हो उसे बायोग्राफी या हैजियोग्राफी के रूप में रिलीज नहीं किया जाए. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" को रिलीज के ठीक एक दिन पहले बैन कर दिया था. इसके साथ ही आयोग ने ये निर्देश जारी किए थे.
मोदी की वेब सीरीज भी बैन:
चुनाव आयोग ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की वेब सीरीज भी बैन कर दी थी. आयोग ने नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज Modi-Journey of a Common Man को भी बैन कर दिया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने इरोज नाऊ को आदेश दिया कि वह इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग अपने सभी मीडियम पर बंद करे.
क्या बोलीं ममता बनर्जी?
जहां तक बात इस बारे में ममता बनर्जी के बयान की है तो उन्होंने इस बायोपिक के साथ उनका कोई भी संबंध होने की बात को खारिज किया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, "ये सब क्या बकवास फैलाई जा रही है. मेरी बायोपिक से कोई भी लेना देना नहीं है. यदि कुछ युवा कोई जानकारी एकत्र करके कुछ फैला रहे हैं तो ये उनका निजी मामला है. हमसे कोई संबंध नहीं है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. कृपया झूठ फैलाकर मुझे मानहानि केस दर्ज करने के लिए मजबूर मत करो."
What is all this nonsense being spread! I have nothing at all to do with any biopic. If some young people have collected stories & expressed themselves, that’s up to them.Not related to us. I am not Narendra Modi.
Please do not compel me to file for defamation by spreading lies
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 24, 2019