प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो आए लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ही पत्रकारों के सवालों से रूबरू हुए. पीएम मोदी ने 5 साल सत्ता में रहते हुए एक भी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए. इसे लेकर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोला.
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट पर पीएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, वहां (प्रेस कॉन्फ्रेंस में) बैठने से अच्छा होता अगर आप सवालों के जवाब देते. आप वहां सिर्फ दीदार के लिए थे सवालों का जवाब देने के लिए नहीं. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, आपके नाटक को हालांकि रुकना है. हर राष्ट्रीय आइकन और संस्थान को ध्वस्त करने की यह संस्कृति आपके द्वारा शुरू की गई. साध्वी इसे अपने तार्किक अंत तक ले जा रही हैं. क्या आपके ऑफिस में गोडसे की षड्यंत्रकारी तस्वीरें नहीं हैं.
In Hyderabad, we have MUNH DIKHAYI ceremony for newlywed couples. Was @PMOIndia silent like he, too is likely to leave? https://t.co/LcMEpHUqyE
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 17, 2019
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने लिखा, मनमोहन सिंह जानते थे कि क्या बोलना है. लेकिन हमारे 56 इंच वाले पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ यह जानते हैं कि क्या नहीं बोलना है. उन्होंने आगे लिखा, पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में कन्फ्यूज थे. वह सोचते हैं कि सिर्फ प्रेस रिपोर्टर्स को ही बोलना चाहिए. लेकिन कोई बात नहीं, 23 मई के बाद जब वह घर पर बैठेंगे तो सीखने के लिए भरपूर वक्त होगा. पूर्व कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी भी पीएम पर हमला बोलने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, मोदी मन की बात से इतने भरे हुए हैं कि उन्हें यह समझ नहीं आया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल भी होते हैं. अब तक रेडियो में भी सवाल-जवाब वाले शो होते हैं.
MMS knew what to speak & what not to but our 56 inch @narendramodi only knew what not to speak.
Modi is confused abt #PressConference & thinks that only Press reporters should speak. Never mind, he will have plenty time to learn when he sits at home after May 23rd.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 17, 2019
Modiji is so full of Mann ki Baat that he couldn't understand that a Press Conference also has questions. Even radios have interactive shows nowadays.#PressConference
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) May 17, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और पीएम मोदी की अगुआई में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी बीजेपी से प्रभावित होकर शामिल होना चाहेगी तो उसका स्वागत है. शाह ने कहा, ''हम पूर्वोत्तर में अच्छा कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल में बहुत अच्छा कर रहे हैं. ओडिशा में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा और दक्षिण भारत में भी सीटें बढ़ेंगी. साथ ही महाराष्ट्र में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'' शाह ने यह भी कहा कि जिन 120 सीटों पर पिछली बार जीत नहीं मिली थी, इस बार उन पर विजय हासिल करने का लक्ष्य है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर