scorecardresearch
 

मोदी के 'हमशक्ल' उम्मीदवार को चुनाव आयोग का नोटिस, 24 घंटे के भीतर देना होगा जवाब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'हमशक्ल' कहे जाने वाले और राजधानी लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अभिनन्दन पाठक को चुनाव आयोग ने 'एक वोट, एक नोट' की टिप्पणी करने के आरोप में नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार के दौरान अभिनंदन पाठक(फोटो- हरीश कांडपाल)
चुनाव प्रचार के दौरान अभिनंदन पाठक(फोटो- हरीश कांडपाल)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'हमशक्ल' कहे जाने वाले और राजधानी लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अभिनन्दन पाठक को चुनाव आयोग ने 'एक वोट, एक नोट' की टिप्पणी करने के आरोप में नोटिस भेजा है.

दरअसल, अभिनन्दन पाठक ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद कहा था कि 'एक वोट, एक नोट' उनका चुनावी नारा होगा. जिसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और पाठक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया. शुक्रवार शाम को जारी इस नोटिस में जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि पाठक के इस बयान के पीछे वोट के लिए मतदाताओं को लालच देने की मंशा नजर आती है, लिहाजा यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है.

उन्होंने कहा कि पाठक को जवाब दाखिल करने के लिए 24 घंटों का समय दिया गया है. अगर जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि लखनऊ सीट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को टक्कर देने आए पाठक ने वाराणसी सीट से भी नामांकन की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह आगामी 26 अप्रैल को वाराणसी से पर्चा दाखिल करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिखने वाले और ठीक उन्हीं की तरह आधी बांह का कुर्ता और पायजामा पहनने वाले पाठक ने कहा कि वह डमी नहीं बल्कि गंभीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि वह जुमलेबाजी के खिलाफ हैं और चुनाव जीतने के बाद वह प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी का समर्थन करेंगे.

 सहारनपुर के रहने वाले पाठक पिछले साल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए अनेक रैलियां भी की थी.

बता दें कि लखनऊ में पांचवें चरण के तहत आगामी छह मई को मतदान होगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement