2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान के 25 सीटों में से 23 सीटों पर कब्जा जमाया था. राज्य में पार्टी के उम्मीदवार इस बार भी प्रधानमंत्री के चेहरे के सहारे ही चुनाव लड़कर जीत हासिल करना चाहते हैं.
राजस्थान के लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 29 तारीख को 13 सीटों पर मतदान होना है. माना जा रहा है कि 20 अप्रैल के बाद से राज्य में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मांग राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों ने की है. हालांकि पहले दौर में नरेंद्र मोदी की सभा के लिए उन जगहों पर हरी झंडी दी गई है जहां पर बीजेपी कमजोर दिख रही है.
राजस्थान को लेकर नरेंद्र मोदी के जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 और 22 अप्रैल को नरेंद्र मोदी राजस्थान में 4 सभाएं करने जा रहे हैं. इसमें पहली सभा 21 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में होगी तो दूसरी सभा बाड़मेर में होगी. इन सभाओं में जातिगत गणित को भी खास तौर पर ध्यान रखा गया है. चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस के राजपूत प्रत्याशी हैं और यह राजपूतों का गढ़ माना जाता है लिहाजा मोदी अपनी शुरुआत महाराणा प्रताप की कर्मस्थली मेवाड़ के चित्तौड़गढ से ही कर रहे हैं.
चित्तौड़गढ की जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री बाड़मेर जाएंगे. बाड़मेर में जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट कांग्रेस अपने लिए सेफ मान रही है. यही वजह है कि नरेंद्र मोदी की सभा यहां पर कराई जा रही है ताकि कांग्रेस के लिए लड़ाई को मुश्किल बनाया जा सके.
इसके बाद 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर में सभा करेंगे. जोधपुर में इस बार मोदी के करीबी मंत्री गजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसकी वजह से यहां पर प्रधानमंत्री की सभा रखी गई है. इसी दिन शाम को उदयपुर में भी नरेंद्र मोदी की सभा रखी गई है.
उदयपुर में पिछली बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों अच्छा नहीं कर पाई थी. यह इलाका आदिवासी प्रधान इलाका है जहां पर दोनों ही पार्टियों की तरफ से मीणा समुदाय के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बीजेपी ने प्रत्याशियों से कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा नरेंद्र मोदी की और जनसभाएं रखी जाएंगी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर